Weather Forecast: गर्मी से तप रही है दिल्ली, जानें कैसा रहेगा बिहार झारखंड समेत अन्य राज्यों का मौसम
Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिल्ली यूपी और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में इस सप्ताह मौसम के तेवर ऐसे ही तल्ख रहने वाले हैं. पढ़ें ताजा अपडेट.
Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है तो दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. उत्तर भारत में दिल्ली-यूपी समेत कई और राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में रविवार को पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया था. कई और इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया था. वहीं दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग भी काफी बढ़ गई है. मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग अबतक के रिकॉर्ड स्तर 7,717 मेगावाट पर पहुंच गयी. इससे पहले दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7,695 मेगावाट तक गयी थी.
दिल्ली में भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान
दिल्ली में पारा लगातार चढ़ने के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने और कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए दिल्ली के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. सात दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है. दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी
दिल्ली के साथ-साथ पूरा राजस्थान तप रहा है. प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है. पिलानी में अधिकतम तापमान बीते दिन 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी जयपुर सहित अधिकांश हिस्सों में कई दिन से तेज गर्मी पड़ रही है और न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना के साथ ही राज्य के अधिकांश स्थानों पर तेज गर्म हवाएं या लू चलने की चेतावनी जारी की है. राजधानी जयपुर में गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान ही 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज
बिहार के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार के कई जिलों में गर्मी से राहत मिलने वाली है. विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकते है. इसके साथ ही कई इलाकों में आसमानी बिजली चमकने की भी संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के भागलपुर, बांका, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सुपौल के साथ ही मुजफ्फरपुर, वैशाली में बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
झारखंड में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का कहर है. वहीं, कई जिलों में अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जब बादल, बारिश के साथ तेज हवा चलने लगती है. बीते रविवार को रांची समेत कुछ और जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी. वहीं रांची मौसम विभाग केंद्र ने 23 मई को राज्य के कई जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. झारखंड की राजधानी रांची समेत खूंटी, गुमला, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, बोकारो, लोहरदगा में देखने को मिलेगी.
केरल में बारिश को लेकर अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में आज यानी 22 मई को अत्यधिक बारिश को लेकर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में पहले से ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने दिन में पथानामथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जिलों के लिए रेड अलर्ट वापस ले लिया था, लेकिन मौसम के और खराब होने के पूर्वानुमान के कारण फिर नई चेतावनी जारी की. आईएमडी ने राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जहां बहुत बारिश हो रही है. राज्य के छह उत्तरी जिलों पलक्कड़, कोझिकोड, कन्नूर, मलप्पुरम, वायनाड और कासरगोड में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेजर के मुताबिक केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, लक्षद्वीप उत्तराखंड और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है.