पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होने के आसार
Weather Forecast, West Bengal, Weather Report, Heavy Rain: दक्षिण बंगाल में सोमवार (24 अगस्त, 2020) से भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण इस क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान है.
कोलकाता : दक्षिण बंगाल में सोमवार (24 अगस्त, 2020) से भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण इस क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान है.
बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में पहले से बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में पिछले एक सप्ताह से मध्यम से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि बारिश की तीव्रता मंगलवार से बढ़ेगी. राजधानी कोलकाता के साथ-साथ पास के हावड़ा और हुगली के कुछ स्थानों पर भी मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है.
Also Read: अब पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
पिछले दिनों दक्षिण 24 परगना जिले के तटीय इलाकों में कुछ नदियों के तटबंध भारी बारिश के कारण टूट गये थे और ऊंची लहरें उठने से खेतों में पानी भर गया. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में सक्रिय मानसून और कम दबाव के क्षेत्र के कारण इलाके में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
उधर, गुजरात के कई इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर रहीं और 100 से अधिक बांधों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया. वहीं, बिहार में शनिवार से किसी नये इलाके में बाढ़ का प्रकोप सामने नहीं आया, लेकिन राज्य में इस आपदा से हालात गंभीर हैं.
Also Read: कोविड-19 की मार : रोजगार की तलाश में ‘पलायन’ कर रहे पश्चिम बंगाल के बुनकर
Posted By : Mithilesh Jha