Weather Alert : रांची में अगले 24 घंटे के भीतर अच्छी बारिश होने की संभावना है. जी हां, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि झारखंड के कुछ इलाकों में रविवार को एक अनोखी खगोलीय घटना हुई. रांचीवासी दिन के करीब 11 बजे तब भौचक्के रह गये जब सूर्य के चारों तरफ एक गोलाकार घेरा नजर आया. इस खगोलीय घटना को तस्वीरों में कैद कर कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर भी डाला. साथ ही मौसम विज्ञानियों की मानें तो ऐसा होने के 24 घंटे के भीतर अच्छी-खासी बारिश होती है.
साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस खगोलीय घटना को विज्ञान की भाषा में ‘सोलर हालो’ या ‘सन रिंग’ कहते हैं. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि विज्ञान की भाषा में यह एक ऑप्टिकल फेनोमेना है, जिसे खगोल विज्ञान में ‘22 डिग्री सर्कुलर हालो’ कहते हैं. इसमें सूरज के चारों ओर रिंग तैयार हो जाता है. यह तब बनता है, जब बादल में पानी की बूंदें मौजूद हों. बीते कुछ दिनों से आसमान में बादल की स्थिति बन रही, पर बारिश नहीं हो रही.
ऐसे में बादल में मौजूद पानी या बर्फ अलग-अलग होकर हेक्सागोनल आकार ले लेते हैं. पानी की इन बूंदों पर सूरज की रोशनी पड़ती है, तो उसके रिफ्लेक्शन से गोलाकार आकृति बन जाती है. साथ ही पानी की बूंदों पर पड़नेवाली रोशनी इंद्रधनुष की तरह दिखने लगती है. सोलर हालो तीन प्रकार का हो सकता है- रिफ्लेक्शन, डिस्पेरशन और रिफ्रेक्शन. इसमें ऊपरी बादल, जिसे हाई क्लाउड कहते हैं, में पानी के पार्टिकल से रोशनी टकराने पर वह प्रिज्म की तरह काम करने लगता है.
रांची में इस तरह की घटना करीब दो वर्ष बाद देखी गयी है. हालांकि, रांची में लोगों को अभी गर्मी से राहत मिली हुई है. बीते 10 दिनों से राजधानी का मौसम लोगों के लिए अनुकूल रहा है और बीच-बीच में हो रही बारिश लोगों के सिर पर पसीने नहीं, चेहरे पर मुस्कान ला रहे है. ऐसे में बात अगर आज की करें तो सोमवार को भी झारखंड में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है.