20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad Weather: धनबाद में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कल फिर होगी बारिश

Dhanbad Weather|बारिश के पहले तेज हवा चली. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रही. मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च को भी बारिश के आसार है. तेज हवा व गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.

Dhanbad Weather Today: धनबाद जिले में शनिवार को भी हल्की बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया. दिन की शुरुआत बादलाें के बीच हुई. कभी हल्की धूप तो कभी अंधेरा. यह दौर दोपहर तक जारी रहा. अपराह्न 3 बजे से आसमान में घने बादल छाने लगे. शाम चार बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गयी. शाम 4:20 बजे से बारिश ने रफ्तार पकड़ ली. शाम पांच बजे तक बारिश थम गयी. बारिश थमने के बाद हवाओं में ठंडक घुल गयी.

धनबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री

अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री था. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज की गयी.

Undefined
Dhanbad weather: धनबाद में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कल फिर होगी बारिश 2

धनबाद में 30 से 40 किलोमीटर रही हवाओं की रफ्तार

बारिश के पहले तेज हवा चली. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रही. मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च को भी बारिश के आसार है. तेज हवा व गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.

33 केवीए केबल में आयी खराबी, कई इलाकों में 6 घंटे गुल रही बिजली

नावाडीह स्थित बिरसा मुंडा पार्क के समीप जेबीवीएनएल के 33 केवीए केबल में खराबी आने की वजह से शनिवार को शहर के कई इलाकों में छह घंटे बिजली गुल रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान शनिवार शाम चार बजे के करीब 33 केवीए अंडरग्राउंड केबल पंक्चर हो गया था. इससे नावाडीह, भूली व पॉलिटेक्निक सबस्टेशन संबंधित इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हो गयी.

रात 10:30 बजे आयी बिजली

शाम पांच बजे जेबीवीएनएल की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. वही रात के 10:30 बजे के करीब खराबी को दूर कर बिजली सप्लाई शुरू की गयी. सरायढेला, बैंक मोड़, धैया, भेलाटांड़, मनईटांड़ में बारिश शुरू होने के बाद बिजली का आना जाना देर रात तक लगा रहा. हालांकि, रात 11 बजे के बाद शहर में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें