Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश, रायगढ़-रत्नागिरि व सतारा के लिए IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’
Mumbai Rains: आईएमडी ने मुंबई में और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसके साथ ही रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं स्काईमेट के अनुसार, 13 से 15 सितंबर के बीच कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार है.
Mumbai Rains: महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में और बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही आईएमडी ने रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इनमें तीन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
मुंबई में 93.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज
मुंबई में मौसम विभाग के सांताक्रूज वेधशाला ने 24 घंटे की अवधि में मंगलवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक 93.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जो मौजूदा मानसून के मौसम में यहां भारी बारिश का एक और दौर है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि कोलाबा वेधशाला ने इसी अवधि के दौरान 59.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.
Indian Meteorological Department issues yellow alert for Mumbai,Thane and Sindhudurg pic.twitter.com/oMNJzisObE
— ANI (@ANI) September 13, 2022
रायगढ़ में उच्च तीव्रता की बारिश का अनुमान
आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई में मध्यम बारिश और पड़ोसी रायगढ़ में उच्च तीव्रता की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उल्लेखनीय है कि विभाग मौजूदा मौसम प्रणालियों के आधार पर चार रंग आधारित पूर्वानुमान जारी करता है. ग्रीन कलर कोई चेतावनी नहीं को दर्शाता है. येलो कलर निगरानी रखने, ऑरेंज कलर सतर्क रहने, जबकि रेड कलर चेतावनी तथा उस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता को बताता है.
गोवा में भी भारी वर्षा के आसार
वहीं, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 13 से 15 सितंबर के बीच, मुंबई शहर, इसके उपनगरों, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार है. स्काईमेट ने रविवार को एक बयान में कहा कि इन क्षेत्रों में व्यापक बाढ़ और जलभराव की संभावना है. वहीं, रविवार की रात को पुणे में भी भारी बारिश हुई थी. लगभग डेढ़ घंटे की भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे.