Loading election data...

आगरा में होली के हुड़दंग पर ओलावृष्टि ने फेरा पानी, किसानों का त्योहार हुआ खराब, गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद

आगरा में होली के हुड़दंग पर बारिश और ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया. झमाझम बारिश होने के कारण किसानों का त्योहार खराब हो गया. बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2023 6:34 PM

आगरा. होली का खुमार लोगों के सर से उतरने ही वाला था कि अचानक से आगरा में तेज हवाएं चलने लगी और देखते-देखते बादलों ने पूरे आगरा को अपने आगोश में ले लिया. इसके बाद झमाझम बारिश होने लगी. एक तरफ जहां लोगों को मौसम खुशनुमा होने से खुशी का एहसास हुआ. वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए यह बारिश आफत बनकर सामने आई. खेतों में खड़ी हुई गेहूं की फसल का काफी नुकसान हुआ है.

बारिश के साथ ओलावृष्टि

मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आगरा में होली की सुबह से ही हल्की हवाएं चल रही थी. हालांकि तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को बारिश का अनुमान नहीं था. लेकिन, जैसे ही दोपहर के 2:00 बजे मौसम ने करवट ली और घने बादल छा गए. इसके बाद तेज हवा के साथ आगरा में कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने लगी. शहर में भी कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी हुई. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश में काफी तेजी देखी गई. यहां तक कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई.

Also Read: गोरखपुर में भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, खेली जमकर होली
बेमौसम हुई बारिश से फसल बर्बाद

आगरा में बेमौसम हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. खेतों में किसानों द्वारा आलू की खुदाई का कार्य चल रहा है. ऐसे में बरसात होने के चलते आलू खुदाई का कार्य पूरी तरह से ठप हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ तेज हवाएं चलने की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि की वजह से किसान चिंतित

आगरा में दोपहर को ठंडी हवाएं चलने लगी और मौसम सुहाना हो गया. होली का त्यौहार धूमधाम से मना रहे ताजनगरी वासियों ने इस मौसम का काफी लुत्फ उठाया. बिना किसी के पानी डाले ही लोगों के चेहरे पर से रंग टपकने लगा. लेकिन वहीं आगरा में हुई बरसात और ओले किसानों के लिए परेशानी का सबब लेकर आए. किसानों का त्योहार बरसात और ओलावृष्टि की वजह से नुकसान में जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version