12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Gorakhpur Weather: पूर्वांचल में गर्मी का सितम जारी, अधिकतम तापमान 43 डिग्री, जानें कब होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर में 19 अप्रैल से आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार है. लगातार शहर में कई दिनों से तेज पछुआ हवाओं के साथ गर्मी बढ़ रही है. जिससे दोपहर में लोग घरों से कम बाहर निकल रहे हैं.

UP Weather: गोरखपुर के साथ पूर्वांचल में शुष्क हवाओं के साथ गर्मी ने अपना रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है. लगातार जमीन तक पहुंच रही तेज धूप दिन प्रतिदिन शहर का पारा बड़ा रही है. लोग गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थ, अंगोछे और छाते का सहारा ले रहे हैं. रविवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

गोरखपुर में 19 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल से आसमान में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार है. जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान लगाया है कि जिसके बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है. लगातार गोरखपुर में कई दिनों से तेज पछुआ हवाओं के साथ गर्मी बढ़ रही है. जिससे दोपहर में लोग घरों से कम बाहर निकल रहे हैं.

गोरखपुर में गर्मी से बढ़ रहे मरीज

गोरखपुर में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने के साथ अस्पताल में पेट, दर्द उल्टी और दस्त के मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. अधिकतर मरीजों में हीट स्ट्रोक डिहाइड्रेशन की शिकायते आ रही हैं. जिला अस्पताल के ओपीडी में भी काफी संख्या में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों द्वारा उन्हें ज्यादा पानी पीने के साथ स्वस्थ भोजन करने की सलाह दी जा रही है.

Also Read: Lucknow Weather: यूपी में बढ़ने लगा तापमान, चिलचिलाती धूप के साथ सुबह की शुरुआत, जानें मौसम का हाल
यूपी में आज सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी के सुमन ने बताया कि हीट स्टॉक से बचने के लिए लोगों को भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए. प्रिकॉशन के साथ घर से बाहर धूप में निकले. बासी खाना एकदम ना खाएं. उल्टी दस्त और पेट दर्द होने के तत्काल चिकित्सक की सलाह लें. फिलहाल आपको बताते चलें यूपी में दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो आज उत्तर प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. जिससे कई जिलों में बारिश हो सकती है.

रिपोर्टः प्रदीप तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें