26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में मौसम हुआ सुहाना, आसमान में छाए काले बादल, जानिए कितने दिन तक होगी बारिश

Gorakhpur Weather: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो गोरखपुर में अभी कुछ दिनों तक बारिश होगी. लेकिन बीच-बीच में धूप निकलेगी.

Gorakhpur Weather: गोरखपुर में रुक रुक कर हो रही बारिश ने सोमवार को भी गर्मी को अपना तेवर नहीं दिखाने दिया. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. पिछले 2 दिनों से हुई बरसात ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बारिश का सिलसिला अभी तीन से चार दिन और जारी रहेगा.

गोरखपुर में कब तक होगी बारिश

मौसम विभाग की यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है. वर्षा के आंकड़ों की बात की जाए तो शनिवार को 5:30 बजे से रविवार को 5:30 बजे तक 38.4 मिलीमीटर वर्षा गोरखपुर शहर में रिकॉर्ड की गई हैं. वर्षा होने की वजह से अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं चढ़ सका.

गोरखपुर में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो रविवार को अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो जुलाई माह के औसत अधिकतम तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.वही रविवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से 1 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ है जिसके चलते रात में ठंड रही है. लगातार पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल थे लेकिन 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.गर्मी को नियंत्रित रखने में वातावरण की नमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Also Read: पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं. गीता प्रेस शताब्दी समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे सम्मिलित

रविवार को गोरखपुर की आर्द्रता 88 से 90% के बीच रही. मौसम विभाग अगले 2 दिन तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगा रहा है. फिलहाल मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है. यानी लोगों को आगे के 3,4 दिनों तक गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

रिपोर्टः प्रदीप तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें