Loading election data...

Jharkhand Weather Alert: रांची में बढ़ेगा तापमान, 16 मई से इन जिलों में बारिश का अनुमान

झारखंड भर में इन दिनों गर्मी के सितम से हर कोई परेशान है. ऐसे में लोगों को बस उम्मीद है बारिश होने की. रांची स्थित मौसम विभाग केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश से राहत मिलने वाली है वहीं, राजधानी रांची समेत कई जिलों का पारा चढ़ा ही रहेगा.

By Aditya kumar | May 14, 2023 8:16 AM
an image

Jharkhand Weather Alert: झारखंड भर में इन दिनों गर्मी के सितम से हर कोई परेशान है. बढ़ती तपिश ने सबकी नींद उड़ा दी है और माथे से पसीने छूट रहे है. ऐसे में लोगों को बस उम्मीद है बारिश होने की. रांची स्थित मौसम विभाग केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश से राहत मिलने वाली है वहीं, राजधानी रांची समेत कई जिलों का पारा चढ़ा ही रहेगा. ऐसे में आइए जानते है कि मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कौन से जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है और किस जिले के लोग गर्मी का प्रकोप झेलेंगे.

16 से 18 मई तक संताल परगना के कुछ इलाकों में बारिश !

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 16 से 18 मई तक संताल परगना के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसका असर कोल्हान के कुछ हिस्सों में भी हो सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, राजधानी और आसपास के इलाकों में 18 मई तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. राजधानी का अधिकतम तापमान शनिवार को 35 डिग्री सेसि के आसपास रहा. 15 मई से इसमें वृद्धि का अनुमान है. 15 मई को 40 तथा 16 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि तक होने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा.

Also Read: शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया पर विदेशी से हुआ प्यार, ठग निकला आशिक तो ट्रैप बना कराया गिरफ्तार

Exit mobile version