Bengal Weather :बंगाल में बारिश का कहर जारी, उत्तर बंगाल के 3 जिलों में रेड अलर्ट, शनिवार से बदल सकता है मौसम

दक्षिण बंगाल के कोलकाता सहित आसपास के जिलों में भी बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार की शाम से बारिश कुछ कम हो सकती है. शनिवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है. अगले दो दिन और बारिश की संभावना जतायी गयी है.

By Shinki Singh | October 5, 2023 12:55 PM

उत्तर बंगाल के कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. ऐसे में अलीपुर मौसम विभाग (Alipore Meteorological Department) ने रेड अलर्ट जारी किया है. बुधवार को कई इलाकों में भारी बारिश (Rain) हुई. गुरुवार को उत्तर बंगाल के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है. कूचबिहार, अलीपुरद्वार व जलपाईगुड़ी में बारिश 30 सेंटीमीटर को पार कर सकती है. अन्य जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. साथ ही बताया गया है कि दक्षिण बंगाल के कोलकाता सहित आसपास के जिलों में भी बारिश जारी रहेगी. कभी हल्की, तो कभी मूसलधार बारिश हो सकती है. गुरुवार को दक्षिण व उत्तर 24 परगना, नदिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार की शाम से बारिश कुछ कम हो सकती है. शनिवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है. अगले दो दिन और बारिश की संभावना जतायी गयी है.


दक्षिण बंगाल में आज भारी बारिश का अनुमान

दक्षिण बंगाल में आज भारी बारिश का अनुमान है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में भारी बारिश होगी.

Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
उत्तर बंगाल के 3 जिलों में रेड अलर्ट

गुरुवार को भारी बारिश से उत्तर बंगाल के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की संभावना है. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 300 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दार्जिलिंग, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में आज भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कलिम्पोंग में भारी बारिश हो सकती है. इस जिले में भी ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा.

Also Read: West Bengal Breaking News : दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दूसरी सभा : अभिषेक
इन जगहों पर होगी जम कर बारिश

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता, दमदम, हावड़ा, बाली, साल्ट लेक, अमाता, बगनान, तारकेश्वर, चंदननगर, कल्याणी, नबद्वीप, कृष्णानगर, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, कैनिंग, तामलुक, कांथी, दीघा, हल्दिया, सागरद्वीप , मंदारमणि, ताजपुर, खड़गपुर, मेदिनीपुर, बेल्दा, झाड़ग्राम, आसनसोल, दुर्गापुर, पुरुलिया, बांकुरा, सिउड़ी, शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, बहरामपुर में भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल
कोलकाता का तापमान

आज कोलकाता से सटे दमदम इलाके में छिटपुट बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र में सुबह से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम कार्यालय के अनुसार आज उत्तरी उपनगरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा, जो सामान्य नहीं है. कल और परसों कोलकाता में बारिश थोड़ी कम हो सकती है.

Also Read: अवैध खनन मामले में बच्चू यादव के भांजों को इडी का समन, 27 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश
शनिवार से बदल सकता है मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और शनिवार फिर रविवार से दक्षिण में बारिश की मात्रा और कम हो जाएगी. शनिवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
उत्तर बंगाल में कल से बारिश कम होने की संभावना

वहीं उत्तर बंगाल में कल से बारिश कम हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तर में केवल अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भारी बारिश होगी. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में मध्यम बारिश जारी रहेगी. उसके बाद अगले सप्ताह सोमवार तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

Also Read: अभिषेक बनर्जी के राजभवन अभियान के दिन खाद्य मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी,अन्य 12 जगहों पर तलाशी अभियान जारी

Next Article

Exit mobile version