Bengal Weather Forecast :कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना, किस जिले में ‘मिगज़ौम’ का कितना असर ?

तटीय जिलों के अलावा, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा, उत्तर 24 परगना, पूर्वी बर्दवान और नादिया में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार से बारिश कम हो जायेगी.

By Shinki Singh | December 4, 2023 1:25 PM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में बारिश (Rain) का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात मिगजौमम के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के जिलों में तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. हालांकि, आपदा का असर ज्यादा नहीं होगा. बंगाल में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. चक्रवात मिगजौम दक्षिण आंध्र तट पर टकराने वाला है.इसके प्रभाव से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में तूफानी बारिश शुरू हो चुकी है. मिगजौम दक्षिण भारत के पूर्वी तट पर बड़े पैमाने पर फैल सकता है. सोमवार को ही कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. चक्रवात मंगलवार को तट से टकराएगा.


दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि इस चक्रवात के प्रभाव से मंगलवार से दक्षिण बंगाल में बारिश शुरू हो जायेगी. उस दिन तटीय दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार से बाकी दक्षिणी जिलों में भी बारिश की संभावना है. कलकत्ता भी भीग जायेगा.तटीय जिलों के अलावा, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा, उत्तर 24 परगना, पूर्वी बर्दवान और नादिया में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार से बारिश कम हो जायेगी.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी के प्रवेश करते ही सदन छोड़ देंगे भाजपा के विधायक
बारिश के कारण दक्षिण बंगाल में भी बढ़ेगा तापमान 

बारिश के कारण दक्षिण बंगाल में भी तापमान थोड़ा बढ़ेगा. सोमवार को कोलकाता में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक था. सुबह न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले कुछ दिनों तक तापमान इसी तरह बना रहेगा.

Also Read: WB News : 14 को नबान्न में बैठक, शुभेंदु अधिकारी को ममता सरकार ने किया आमंत्रित

Next Article

Exit mobile version