Bengal Weather Forecast :’हामून’ चक्रवात के कारण चलेंगी तेज हवाएं,कहां होगी बारिश,क्या कह रहा है मौसम विभाग ?
अलीपुर मौसम विभाग ने कहा, चक्रवात 'हामून' के प्रभाव के कारण बुधवार सुबह से सुंदरबन के तटीय क्षेत्र में 30 से 50 किमी की गति से हवा चल सकती है. खराब हालात के कारण मछुआरों के समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बंगाल की खाड़ी में उठे बेहद ताकतवर चक्रवात ‘हामून’ कमजोर होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से ‘हामून’ (Hamoon) की उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर आगे बढ़ रहा है. बांग्लादेश के तट को पार करते हुए, यह चटगांव से 40 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और खेपुपारा से 180 किमी पूर्व में है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले छह घंटों में चक्रवात की ताकत और कम होगा और अगले छह घंटों के बाद यह गहरा दबाव कमजोर होकर निम्न दबाव में बदल जाएगा.
बुधवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर और पश्चिमी मिदनापुर के अलावा दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम समेत राज्य के बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को भी उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा, चक्रवात ‘हामून’ के प्रभाव के कारण बुधवार सुबह से सुंदरबन के तटीय क्षेत्र में 30 से 50 किमी की गति से हवा चल सकती है. खराब हालात के कारण मछुआरों के समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Also Read: Sarkari Naukri: दुर्गा पूजा से पहले ममता बनर्जी ने दी खुशखबरी, बंगाल में इतने टीचर्स को मिलेगी नौकरी
कोलकाता में आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल
बुधवार को कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कोलकाता में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. बुधवार को कोलकाता में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. मंगलवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस कम था.