नवंबर की शुरुआत में ही राज्य में ठंड का असर दिखने लगा है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले सप्ताह ठंड का असर देखने को नहीं मिल सकता है. बताया जा रहा है कि नवंबर के मध्य में बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवात बन सकते हैं. इसमें एक चक्रवात का असर राज्य में दिख सकता है. चक्रवात की वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. बताया गया है कि 15 से 18 नवंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन सकता है. इसके कारण बंगाल में बारिश होने की संभावना है. इससे पहले, अंडमान सागर में एक और चक्रवात बनेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इसका असर राज्य पर पड़ेगा या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है. विभाग का कहना है कि यदि बारिश नहीं भी हुई, तो हवा में नमी के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया है.
दक्षिण बंगाल अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं के चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में आसमान साफ रहेगा और तापमान सामान्य बना रहेगा. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. तापमान थोड़ा बढ़ेगा. पश्चिमी जिलों में तापमान बीस डिग्री से नीचे चला गया है. बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, जिलों में तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस सप्ताह दक्षिण बंगाल के जिलों में सर्दी का मिजाज रहेगा.
Also Read: ममता बनर्जी के विजया सम्मेलन में सुकांत मजूमदार व दिलीप घोष आमंत्रित, सूची में शुभेंदु अधिकारी का नाम नहीं
उत्तर में सर्दी का मिजाज इन दिनों काफी अच्छा हो रहा है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि उत्तर बंगाल के जिलों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन सर्दी का मिजाज धीरे-धीरे बढ़ेगा. दिवाली के दौरान कोलकाता में आसमान साफ रहेगा. उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी. शुक्रवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य तापमान है. गुरुवार दोपहर को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य तापमान से 1 डिग्री कम था.
Also Read: मनरेगा की बकाया राशि देने में देरी के लिए जान-बूझकर गलत सूचना फैलायी जा रही : ममता बनर्जी