चक्रवाती तूफान मिधिली शुक्रवार की शाम बांग्लादेश के खेपूपाड़ा व मंगला तट से टकरा गया. इस दौरान प्रति घंट 80 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही थी. मौसम विभाग ने बताया कि तीन घंटे तक इसका असर रहेगा उसके बाद यह कमजोर पड़ जायेगा. बांग्लादेश के जिस इलाके में यह जाकर टकराया है, वहां तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, बंगाल पर तूफान का असर कुछ खास नहीं होगा. राज्य के तटवर्ती जिलों में हल्की बारिश होगी.
कहीं-कहीं तेज हवा का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि मछुआरों को शनिवार की सुबह तक समुद्र में जाने से मना किया गया है. शनिवार की सुबह तक पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण व उत्तर 24 परगना के तटवर्ती इलाकों में तेज हवा का असर दिखेगा. मौसम विभाग ने बताया कि इसके बाद मौसम में सुधार होगा. रविवार से आकाश साफ हो जायेगा. इसके बाद रात में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि कड़ाके की ठंड के लिए अभी इंतजार करना होगा.