Bengal Weather Forecast : बिजली के साथ झमाझम बारिश से भींगेगा कोलकाता से लेकर पूरा जिला, कब बदलेगा मौसम ?

हालांकि, दक्षिण बंगाल और इससे सटे ओडिशा के तटीय जिलों में सोमवार से मौसम बदल जाएगा. कई जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मंगलवार से गुरुवार तक कोलकाता, दक्षि 24 परगना, उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया में बारिश की संभावना है.

By Shinki Singh | December 2, 2023 3:42 PM

दक्षिण बंगाल मौसम चक्रवात (Cyclone) व्यावहारिक रूप से सर्दियों की राह में कांटा बन गया है. फिलहाल सर्दी बढ़ने की संभावना नहीं है. सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास होगा. हालांकि, दक्षिण बंगाल और इससे सटे ओडिशा के तटीय जिलों में सोमवार से मौसम बदल जाएगा. कई जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मंगलवार से गुरुवार तक कोलकाता, दक्षि 24 परगना, उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया में बारिश की संभावना है.


चक्रवात के कारण मछुआरों को दी गई चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र शनिवार को गहन दबाव क्षेत्र में बदल गया है और सोमवार को आंध्र प्रदेश तट को पार करने से पहले नेल्लोर व मछलीपट्टनम के बीच इसके चक्रवात बनने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि उस समय चक्रवात की गति 80 से 90 किमी प्रति घंटा और अधिकतम गति 100 किमी हो सकती है. सोमवार से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट पर मछुआरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. निम्न दबाव और चक्रवात के कारण मछुआरों को चेतावनी दी गई है. तमिलनाडु और पदुचेरी के तट पर मछुआरों को सोमवार तक समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के बैंक खाते की जानकारी चाहती है सीबीआई, बैंक को भेजा नोटिस
कोलकाता का मौसम

शनिवार को कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रात का तापमान बढ़ेगा. अगले सप्ताह मौसम बदल सकता है. सोमवार से आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कोलकाता में बुधवार तक बारिश की संभावना है. सर्दी का मिजाज कम होगा और गर्मी बढ़ेगी. कोलकाता में आज सुबह न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस है. सामान्य से 5 डिग्री अधिक. कल दोपहर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस था.

Also Read: WB News : 14 को नबान्न में बैठक, शुभेंदु अधिकारी को ममता सरकार ने किया आमंत्रित

Next Article

Exit mobile version