Weather Video : बीरभूम में झमाझम बारिश के साथ ओलों की बौछार, भीषण गर्मी से मिली राहत, देखें वीडियो
किसानों का कहना है कि गुरुवार की दोपहर हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के भारी नुकसान की संभावना है. आसमान से बड़े-बड़े ओले गिरे हैं. उनका कहना है कि जिले के कई ब्लॉकों में सैकड़ों बीघा रकबे में खड़ी धान की फसलों के बर्बाद होने की आशंका है.
Weather News Updates: पूरा भारत इस समय भीषण गर्मी और तपती धूप से परेशान हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल के बीरभूम में गुरुवार की दोपहर को झमाझम बारिश के साथ ओलों की बौछार के कारण भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, बारिश के साथ आसमान से ओलावृष्टि होने की वजह से कच्चे मकानों और फसलों का व्यापक नुकसान होने की भी खबर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में गुरुवार की दोपहर को हुई बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं, इस बारिश के दौरान ही हुई ओलावृष्टि के कारण कई खपड़ैल मकानों को जहां नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही, खेतों में खड़ी धान, हरी सब्जी और आम की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
#West_Bengal के बीरभूम में तेज बारिश के साथ गिरे ओले… pic.twitter.com/x1YX1Kl9mV
— Mithilesh Jha (@Mithilesh_Jha1) April 14, 2022
बताया जा रहा है कि बीरभूम जिले के सिउडी एक नंबर ब्लॉक के कई हिस्से और दुबराजपुर ब्लॉक के कुछ हिस्सों में गुरुवार की दोपहर के बाद भारी तेज आंधी तूफान के बीच बारिश और ओलावृष्टि हुई. सिउडी एक ब्लॉक के भरकुना, मेहेरपुर तथा दुबराजपुर ब्लॉक के बढ़ टिया, मानिकपुर को छोड़ भुरकुना, मेहरपुर, दुबराजपुर प्रखंड के क्षेत्रों में फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है. इन सभी क्षेत्रों में धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.
Also Read: भीषण गर्मी से पानी के लिए हाहाकार, नहर व पोखर सहित चापाकल तोड़ने लगे हैं दम, लोगों के सूख रहे कंठ
किसानों का कहना है कि गुरुवार की दोपहर हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के भारी नुकसान की संभावना है. आसमान से बड़े-बड़े ओले गिरे हैं. उनका कहना है कि जिले के कई ब्लॉकों में सैकड़ों बीघा रकबे में खड़ी धान की फसलों के बर्बाद होने की आशंका है. इस बाबत जिला कृषि अधिकारी द्वारा अचानक आज हुई इस ओलावृष्टि के कारण समस्त ब्लॉक के कृषि अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी