Bengal Weather Forecast : आगामी 48 घंटे में बंगाल सहित पूर्वी भारत से विदा होगा मॉनसून
मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद या नादिया में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.
पश्चिम बंगाल में अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे में बंगाल सहित पूर्व भारत से मॉनसून (Monsoon) विदा हो जायेगा. इससे दुर्गा पूजा के दौरान बारिश (Rain) से राहत मिलने की संभावना जतायी जा रही है. हवा में जलीय वाष्प की मात्रा होने से उमस बनी रहेगी. उत्तर बंगाल के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून के विदा होने के लिए अनुकूल परिस्थिति तैयार हुई है. सोमवार या मंगलवार के बीच झारखंड, बिहार, ओड़िशा, छत्तीशगढ़, तेलंगाना से मॉनसून की विदाई होगी. दक्षिण भारत व उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों को छोड़ कर देश के बाकी हिस्सों में बारिश कम हो जायेगी. विभाग के मुताबिक, आज से पश्चिमी चक्रवात उत्तर पश्चिम भारत में घुसने लगेगा. अगले कुछ दिनों तक कोलकाता का तापमान इसी तरह बना रहेगा. उमस से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.
दक्षिण बंगाल में होगी कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह उत्तर से दक्षिण बंगाल तक बारिश कम होने की संभावना है. पिछले हफ्ते से दक्षिण बंगाल में संकट के बादल छंट गए हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह उत्तर से दक्षिण तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. लेकिन इस बीच एक और चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में फिर चक्रवात बन सकता है.हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भंवर किस दिशा में बढ़ेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक चक्रवात म्यांमार के तट के पास बनेगा.
Also Read: Raj Bhavan campaign : राज्यपाल से मुलाकात होने तक राजभवन के सामने टीएमसी का प्रदर्शन जारी : अभिषेक बनर्जी
आसमान में बादल छाया रहेगा
मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद या नादिया में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. सोमवार को कुछ स्थानों पर छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम ज़्यादातर शुष्क रहेगा. इस बीच अलीपुर मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान के अनुसार आज शहर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. कोलकाता और उपनगरों में आज गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. महानगर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. दूसरी ओर शहर का न्यूनतम तापमान आज 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.