जमशेदपुर : राज्य के मौसम में एक बार फिर उथल-पुथल की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार चार व पांच जुलाई को जगह-जगह वज्रपात की आशंका है. इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है. इसमें लोगों को सुरक्षित रहने के साथ ही सभी जिले के उपायुक्त और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं, ताकि किसी प्रकार की आपदा की स्थिति आने पर उससे बेहतर तरीके से निबटा जा सके.
आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बिहार में वज्रपात के कारण जानमाल की भारी नुकसान हुई है, जिसे देखते हुए सरकार ने आपदा विभाग को विशेष तैयारी करने को निर्देश दिये हैं. वहीं, शुक्रवार को शहर का
जब आप घर के भीतर हों
-
बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग न करें.
-
खिड़की, दरवाजे, बरामदे व छत से दूर रहें.
-
ऐसी वस्तुएं जो बिजली की सुचालक है, उनसे दूर रहें. धातु से बने पाइप, नल, वाश बेसिन, फव्वारा से दूर रहें.
-
कपड़े सुखाने के लिए तार का प्रयोग न कर सूत या फिर जूट का प्रयोग करें.
ऊंचे वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं, उनके नीचे खड़ा नहीं हों. ऊंचे इमारत वाले जगह पर आश्रय न लें. झुंड में न खड़े हों, अलग-अलग हो जायें.
किसी पक्के मकान में आश्रय लेना बेहतर है. सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहे.
बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तु से दूर रहे. बाइक, बिजली या टेलीफोन खंभे से दूर रहें.
तालाब व जलाशयों से दूर रहें. यदि पानी के भीतर हैं या नाव में हैं, तो बाहर निकल जायें.
बारिश के समय धातु की डंडे वाली छाते का प्रयोग न करें.