झारखंड में मानसून की जोरदार इंट्री, टूट सकता है इतने सालों का रिकॉर्ड

जून के शुरुआती 14 दिनों में ही मॉनसून का मूड देखकर सुकून मिल रहा है. जून के पहले पखवाड़े में राजधानी रांची में 92 मिमी और जमशेदपुर में 121 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2020 1:01 AM
an image

रांची : जून के शुरुआती 14 दिनों में ही मॉनसून का मूड देखकर सुकून मिल रहा है. जून के पहले पखवाड़े में राजधानी रांची में 92 मिमी और जमशेदपुर में 121 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. दिन भर आसमान में घुमड़ते काले बादल और तेज गति से चल रही हवाएं लोगों को गर्मी से राहत दे रही हैं. महीने के शुरुआती पखवाड़े में हुई मॉनसून की बारिश के आंकड़ों को देख कर अंदाज लगाया जा रहा है कि जून के दूसरे पखवाड़े में होनेवाली बारिश पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

दरअसल, पिछले 10 साल का रिकॉर्ड बताता है कि पूरे जून में सामान्य रूप से 200 मिमी से 249 मिमी बारिश होती रही है. केवल तीन बार ही 249 मिमी से अधिक बारिश हुई है. बीते दो वर्षों (2018 और 2019) में जून में 110 मिमी तथा 124 मिमी बारिश हुई थी. दोनों ही वर्षों में रांची में मॉनसून का आगमन तय समय से 10 दिन बाद हुआ था. इस कारण जून में बहुत कम बारिश हुई थी.

जून में औसतन 11 दिन होती है बारिश राजधानी में हर साल जून में औसतन 11 दिन बारिश होती है. इस बार जून में एक-दो दिन छोड़ कर हर दिन बारिश हो रही है. इस कारण जून में अब तक आठ दिनों से अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि इस बार का मौसम बदला हुआ है. अप्रैल, मई के साथ-साथ जून में भी मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है. अप्रैल और मई में सामान्य से कम गर्मी पड़ी, तो जून में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है.

जून में बारिश

वर्ष…..बारिश (मिमी में)

2019…..124.0

2018…..110.6

2017…..172.3

2016…..158.2

2015…..281.7

2014…..175.8

2013…..360.7

2012…..108.5

2011…..588.0

2010…..63.8

झारखंड में सक्रिय है मॉनसून, कई जिलों में हुई भारी बारिश : झारखंड में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून सक्रिय है. यह राज्य के तकरीबन सभी जिलों में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश जामताड़ा जिले के मोहरो में हुई. यहां करीब 60 मिमी बारिश हुई. इसके अतिरिक्त हजारीबाग, जरमुंडी, रामगढ़, चाईबासा, चतरा में भी 40 से 50 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार तक बचे एक-दो जिलों में भी मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. पूरे राज्य में सबसे अधिक बारिश इस बार जमशेदपुर में हुई है.

Posted by : Pritish Sahay

Exit mobile version