मौसम : छह से आठ तक हो सकती है कई जिलों में बारिश

झारखंड के कई हिस्सों में छह से आठ अप्रैल बारिश और गर्जन का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है. इसके अनुसार छह अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों (पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा और सरायकेला) में बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | April 4, 2020 5:59 AM

रांची : झारखंड के कई हिस्सों में छह से आठ अप्रैल बारिश और गर्जन का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है. इसके अनुसार छह अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों (पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा और सरायकेला) में बारिश हो सकती है.

सात अप्रैल को इसका फैलाव राज्य के दक्षिणी के साथ-साथ मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) जिलों में हो सकता है. उत्तर-पश्चिमी जिलों (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा) में भी इसके असर की उम्मीद है. आठ अप्रैल को मौसम में व्यापक बदलाव की चेतावनी दी गयी है.

इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो एलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान संताल परगना को छोड़ राज्य के अन्य हिस्सों में कहीं-कहीं तेज गति हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) चल सकती है. वज्रपात और तेज गर्जन की भी संभावना है. ऐसा स्थानीय कारकों के कारण होगा. नौ अप्रैल से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version