Bengal Weather Update : कोलकाता समेत जिलों में तीन दिनों तक बनी रहेगी ठण्ड, कई जगहों पर बारिश की संभावना
दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं मालदा और उत्तर तथा दक्षिण दिनाजपुर में घना कोहरा छाया रहेगा. सिक्किम में बारिश और बर्फबारी की संभावना.
पश्चिम बंगाल में अलीपुर मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत दिये हैं. बंगाल में फिर बारिश (Rain) का अनुमान है. दक्षिण बंगाल में जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में बारिश हो सकती है. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाके भी भींग सकते हैं. फिलहाल सर्दी का मिजाज बरकरार रहेगा. हालांकि कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना नहीं है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बंगाल में ठंड काफी बढ़ गई थी. वहीं मालदा और उत्तर तथा दक्षिण दिनाजपुर में घना कोहरा छाया रहेगा. सिक्किम में बारिश और बर्फबारी की संभावना.
दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी बांग्लादेश में चक्रवात बना हुआ है. दूसरा चक्रवात राजस्थान में है. मालदीव से कर्नाटक तक एक अक्ष रेखा है जो केरल के ऊपर से गुजरती है. शनिवार की रात एक और पश्चिमी तूफान चलेगा. इसके असर से बुधवार और गुरुवार यानी जनवरी के आखिरी दिन और फरवरी के पहले दिन बारिश की संभावना है. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है. बांग्लादेश चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में फिर से हाई प्रेशर रिंग बनने की आशंका है. इसके प्रभाव से जलीय वायु प्रवेश करेगी. वहीं उत्तर-पश्चिमी हवा का असर कम रहेगा. दक्षिण बंगाल के तटीय और तटीय जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
Also Read: Bengal Weather Forecast : क्रिसमस से बंगाल के मौसम में अचानक आया बदलाव, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का…
दक्षिण बंगाल में कुछ दिनों तक रहेगा मौसम सुहावना
लेकिन फिलहाल दक्षिण बंगाल में कुछ दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा. भले ही वास्तव में ठंड न हो, सर्दी का मौसम अच्छा रहेगा. कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री के आस – पास रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं मालदा और उत्तर तथा दक्षिण दिनाजपुर में घना कोहरा छाया रहेगा. सिक्किम में बारिश और बर्फबारी की संभावना.