Bengal Weather Forecast : क्रिसमस से बंगाल के मौसम में अचानक आया बदलाव, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का…
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार इस बार क्रिसमस गर्म रह सकता है. 24 दिसंबर की रात को आप ठंड में ठिठुरते और सांता का इंतजार करने के बजाय शहर की सड़कों पर क्रिसमस मना सकते हैं. कुल मिलाकर मौसम विभाग का अनुमान है कि सर्दी का लंबा दौर फिलहाल खत्म होने वाला है.
पश्चिम बंगाल में पिछले सप्ताह लगातार कई दिनों तक तापमान निचले स्तर पर था. कोलकाता का तापमान गिरकर 13 डिग्री पर पहुंच गया है. जिले में सर्दी (Cold) ठिठुराने वाली रही. लेकिन पिछले तीन दिनों में कोलकाता और विभिन्न जिलों में पारा थोड़ा-थोड़ा बढ़ा है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते दिन पारा 2 डिग्री तक बढ़ गया. शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था. शुक्रवार को कोलकाता का तापमान 15.9 था. वर्ष के अंत में, भंवर बंगाल की खाड़ी में फिर से दिखाई दिया है. इस वजह से भी ठंड कम हुआ है.
क्रिसमस के दौरान कम रहेगी ठंड
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार इस बार क्रिसमस गर्म रह सकता है. 24 दिसंबर की रात को आप ठंड में ठिठुरते और सांता का इंतजार करने के बजाय शहर की सड़कों पर क्रिसमस मना सकते हैं. कुल मिलाकर मौसम विभाग का अनुमान है कि सर्दी का लंबा दौर फिलहाल खत्म होने वाला है. उत्तर बंगाल के जिलों में तापमान लगभग समान रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. कूचबिहार में अधिक कोहरा छाने की संभावना है.
Also Read: Bengal Weather Forecast : क्रिसमस तक बंगाल समेत जिलों में ठंड में आएगी कमी, मौसम में होगा बदलाव बढ़ेगा पारा
दक्षिण बंगाल में बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि दक्षिण बंगाल में ठंड बढ़ने की संभावना है. उत्तर बंगाल में भी ठंड बढ़ेगी. मौसम कार्यालय के सूत्रों के अनुसार क्रिसमस के दिन दार्जिलिंग में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दार्जिलिंग और आस-पास के पहाड़ी इलाकों में 25, 26 और 27 दिसंबर को बारिश हो सकती है. बर्फबारी हो सकती है. लेकिन दक्षिण बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा.