Bengal Weather Forecast : ठंड से कांप रहा बंगाल, शीतलहर की चेतावनी, कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम
दक्षिण बंगाल के अलावा कोलकाता में भी पारा गिरा है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में शहर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से ऊपर था, लेकिन सप्ताहांत में तापमान गिरकर 14.6 डिग्री हो गया.
पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में दक्षिण बंगाल व पश्चिमांचल जिलों में तेजी से पारा गिरेगा. कई जिले में तो तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में ठंड (COLd) और बढ़ेगी. दक्षिण बंगाल के आठ जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गयी है. इसमें बीरभूम, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम व पूर्व बर्दवान सहित अन्य जिले शामिल हैं. अगले तीन दिनों तक ठंड का असर बना रहेगा. 12 फरवरी के बाद फिर से तापमान के बढ़ने की संभावना है. 12 फरवरी के बाद पश्चिमांचल के कई जिलों में बारिश भी होगी.
कई जिलों में बारिश की संभावना
सरस्वती पूजा से पहले बंगाल में मौसम बदलने की संभावना है. सोमवार से तापमान फिर बढ़ेगा. मंगलवार को पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान में हल्की बारिश का अनुमान है. लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही राज्य के मौसम का मिजाज बदल गया. अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को पुरुलिया और आसपास के पश्चिमी जिलों में ठंड रहने की उम्मीद है. रविवार से तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सोमवार तक तापमान तीन से चार डिग्री तक बढ़ सकता है. मंगलवार से फिर आसमान में बादल छाए रहेंगे. मंगलवार और बुधवार को बिहार और झारखंड के आसपास के जिलों में हल्की बारिश की हल्की संभावना है.
Also Read: Bengal Weather Update : कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में तापमान बढ़ा, उत्तर बंगाल में हो सकती है बारिश
कोहरा छाये रहने की संभावना
शनिवार को कोलकाता में आसमान साफ रहेगा. सुबह में कुछ कोहरा रह सकता है. कुल मिलाकर पूरे राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा. उत्तर बंगाल के जिलों में सुबह के समय कोहरा छा सकता है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह की शुरुआत से तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. अगले सप्ताह दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. भले ही उस बारिश के कारण ठंड का मौसम अस्थायी रूप से लौट आए.