Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में अगले 2-3 दिनों में शीतलहर का प्रकोप, क्या कहता मौसम विभाग
मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उत्तर और दक्षिण के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, कुछ उत्तरी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है.मौसम विभाग ने कहा है कि एक बार फिर से पारा गिरना शुरू होगा. परिस्थिति फिर से बदल सकती है.
पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को अधिकतम तापमान (Temperature) में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं, रात में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिरने की संभावना है. मालूम हो कि इस वक्त पश्चिम बंगाल में उत्तर-पश्चिमी हवाएं प्रवेश कर रही हैं तो बंगाल का पारा गिरेगा. इस मौसम में 15 फरवरी तक तापमान बढ़ता-घटता रहेगा. कभी-कभी तापमान बढ़ जाएगा. कभी-कभी तापमान गिर जायेगा.
उत्तर और दक्षिण बंगाल के जिले में बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उत्तर और दक्षिण बंगाल के जिले में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार जैसे जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है. गुरुवार को पूरे दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. दक्षिण बंगाल के जिलों में भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आस-पास रह सकता है. हालांकि अगले कुछ दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. अगले सप्ताह से सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो सकता है.
Also Read: Bengal Weather Forecast : क्रिसमस से बंगाल के मौसम में अचानक आया बदलाव, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का…
रात में तापमान में आयेगी गिरावट
मौसम विभाग ने यह जरूर साफ कर दिया है कि यह स्थायी नहीं होगा. कुछ दिनों में पारा फिर से बढ़ने लगेगा. दिन में भले ही ठंड का ज्यादा असर देखने को नहीं मिले, लेकिन रात में तापमान में गिरावट आयेगी. परिस्थिति फिर से बदल सकती है. गौरतलब है कि गुरुवार व शुक्रवार के बीच कोलकाता तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. जिलों में भी तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.