पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत जिलों में ठंडी हवाओं के कारण पूरे राज्य में कंपकंपाने वाली ठंड (Cold) है. इस सप्ताह के अंत में सर्दी का असर कम हो सकता है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार व शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. पारा दो या तीन डिग्री तक चढ़ सकता है. दिसंबर के अंत में तापमान बढ़ने के का कारण क्या है, मौसम विशेषज्ञों के पास भी कोई सटीक जानकारी नहीं है. अनुमान लगाया जा का रहा है कि हवा की दिशा में किसी भी को तरह के बदलाव से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. रविवार की तुलना में सोमवार को न महानगर में तापमान थोड़ा अधिक था. मंगलवार को तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
मौसम कार्यालय के अनुसार मंगलवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था, जो दिसंबर के इस समय के लिए सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस है. उत्तरी जिलों में दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री में पारे में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद कलिम्पोंग में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री है. पारे में गिरावट के मामले में दक्षिण बंगाल में बीरभूम के श्रीनिकेतन में न्यूनतम 10.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
Also Read: WB : पीएम मोदी से 10 सांसदों के साथ मिलेंगी ममता बनर्जी ,आज I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में होंगी शामिल
हालांकि, मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान के मुताबिक, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले कुछ दिनों में तापमान फिर से बढ़ेगा. अगले रविवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16 से17 डिग्री तक पहुंच सकता है. लेकिन अलीपुर ने आश्वासन दिया है कि ठंड का असर रहेगा. खिली धूप निकलने की वजह से लोगों इस खुशनुमा मौसम का आनंद ले सकेंगे.