Bengal Weather Forecast : कोलकाता में पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. ठंड भी बहुत होगी.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. बंगाल में सर्दी का मौसम चल रहा है. तेज हवाओं के कारण पूरे राज्य में में ठंड (Cold) है. हालांकि, इस सप्ताह के अंत में सर्दी का असर कम हो सकता है, ऐसा मौसम विभाग का मानना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले शुक्रवार-शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. पारा दो या तीन डिग्री तक चढ़ सकता है. मौसम विभाग ने यह नहीं बताया कि दिसंबर के अंत में तापमान बढ़ने का सटीक कारण क्या है. हालांकि, माना जा रहा है कि हवा की दिशा में किसी भी तरह के बदलाव से तापमान में बढ़ोतरी होगी.
कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में ठंड का असर जारी
कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को कोलकाता का तापमान जहां 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रविवार को कोलकाता का तापमान गिर कर 13.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो स्वाभाविक से एक डिग्री कम है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक आकाश इस समय पूरी तरह से साफ है. बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. विभाग के मुताबिक आनेवाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आयेगी. कोलकाता में तापमान 13.7 डिग्री है, तो जिले में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.
Also Read: WB News : ब्रिगेड में 24 दिसंबर को गीता पाठ में आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,ममता बनर्जी को भी दिया गया है आमंत्रण
उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. ठंड भी बहुत होगी. दार्जिलिंग में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि, अगले कुछ दिनों में राज्य में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. कार्यालय ने कहा कि जिलों में शुष्क मौसम रहेगा.