Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में ठंड का कहर जारी, दो जिलों में शीतलहर की चेतावनी
उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम हिमालय में बने चक्रवात व बंगाल की खाड़ी से जलीय वाष्प के प्रवेश करने के कारण बारिश के अनुकूल मौसम बना है.
पश्चिम बंगाल में इन दिनों कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने पुरुलिया एवं पश्चिम बर्दवान जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की. कोलकाता समेत पूरा राज्य में ठंड का कहर जारी है. सोमवार की सुबह पूरा शहर कोहरे से ढका नजर आया. अलीपुर के मौसम विभाग के अनुसार आज ठंड के बीच में ही राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मंगलवार को दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य तापमान के बराबर है. सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों में बुधवार से अगले शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है. 16 जनवरी को दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में हल्की बारिश हो सकती है. 17 जनवरी को पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, हावड़ा, हुगली एवं कोलकाता में मध्यम श्रेणी की बारिश होने के आसार हैं. 18 जनवरी को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश का अनुमान है.
Also Read: Bengal Weather Forecast : क्रिसमस से बंगाल के मौसम में अचानक आया बदलाव, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का…
उत्तर बंगाल के जिलों में भी हो सकती है बारिश
उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम हिमालय में बने चक्रवात व बंगाल की खाड़ी से जलीय वाष्प के प्रवेश करने के कारण बारिश के अनुकूल मौसम बना है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार से शुक्रवार तक दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, मालदह, उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.