Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में और भी गिरेगा तापमान, कैसा रहेगा उत्तर बंगाल में मौसम ?

पहाड़ी जिलों में गिरेगा पारा. अगले शनिवार-रविवार तक मैदानी जिलों में तापमान ऐसा ही रहेगा. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.

By Shinki Singh | December 14, 2023 1:14 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत जिलों में अब और ठंड (Cold) बढ़ने की संभावना है. राज्य में फिलहाल आसमान साफ ​​है.अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे सप्ताह दक्षिण बंगाल में सर्दी का कहर जारी रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. ठंडी हवाएं चलेंगी, इसलिए रात का तापमान अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. हालांकि अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.


ठंड बढ़ने की संभावना 

उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान लगभग पूरे वर्ष थोड़ा अधिक रहता है.यदि पश्चिम बंगाल को उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल में विभाजित किया जा सकता है, तो राज्य के दक्षिण बंगाल में ठंड बढ़ने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों में कोलकाता और आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट आई है. कल कोलकाता में तापमान 14 डिग्री के आसपास रहेगा. अलीपुर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल में सर्दी जारी रहेगा. दक्षिण बंगाल में रात का तापमान थोड़ा और गिरने की संभावना है. हल्के से मध्यम कोहरा भी संभव है.

Also Read: दुमका : बंगाल-झारखंड की सीमा पर रेल पटरी पर महिला का हाथ बंधा क्षत-विक्षत शव हुआ बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस
उत्तर बंगाल में जारी रहेगी सर्दी

उत्तर बंगाल में सर्दी जारी रहेगी. दरअसल, उत्तर बंगाल में सर्दी हमेशा दक्षिण की तुलना में अधिक रहता है. मौसम कार्यालय ने दार्जिलिंग के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना की घोषणा की है. खबर है कि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है. उत्तर बंगाल के जिलों में कोहरा छाने की संभावना है. गुरुवार को ऊपरी पांच जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी में हल्की बारिश भी संभव है. उत्तर बंगाल से संबंधित जिले अलीपुरद्वार, उत्तरी दिनाजपुर, कलिम्पोंग, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, मालदह हैं.

Also Read: WB SSC : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया आदेश,
एसएससी के 5578 अभ्यर्थियों की जल्द होगी नियुक्ति

Exit mobile version