लाइव अपडेट
मछुआरों को 7 मई से समुद्र में न जाने की सलाह
मछुआरों को 7 मई से समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने बुधवार को कहा कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही 18 तटीय और आसपास के जिलों के जिलाधिकारियों और 11 विभागों के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. महापात्रा ने कहा कि मौसम प्रणाली के आठ मई को कम दबाव के क्षेत्र में केंद्रित होने और नौ मई को एक चक्रवात में बदलने की आशंका है.
बंगाल की खाड़ी में 9 मई तक आ सकता है चक्रवात ‘मोचा’
बंगाल की खाड़ी में नौ मई के आसपास एक ग्रीष्मकालीन चक्रवात 'मोचा' आने का अनुमान है, हालांकि इसके मार्ग और तीव्रता के बारे में अभी आकलन नहीं किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि संख्यात्मक मॉडल के अनुसार नौ मई के आसपास चक्रवाती तूफान के लिए स्थिति अनुकूल होने का संकेत मिला है, लेकिन इसकी गति और तीव्रता सात मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद निर्धारित की जा सकती है.
बंगाल में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञानियों के एक वर्ग ने कहा कि पूर्व में कई मामलों में बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात अंतत: ओडिशा या बांग्लादेश की ओर मुड़ते रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले चार साल में मई के महीने में बंगाल की खाड़ी में कुल 4 बड़े चक्रवात बन चुके हैं. इस अवस्था में अम्फान और यास बंगाल से टकराये थे. इससे बहुत नुकसान हुआ था. लेकिन, इस बार चक्रवात का क्या असर होगा, इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है. हालांकि, यह भविष्यवाणी जरूर की गयी है कि इस सप्ताह शुक्रवार तक राज्य भर में तेज हवाओं और बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
Weather Today LIVE
6 मई को बंगाल की खाड़ी में बन सकता है चक्रवात
अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक संजीव बंद्योपाध्याय ने बुधवार को कहा कि 6 मई (शनिवार) को बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी में एक चक्रवात बन सकता है. 7 तारीख को इसके लो प्रेशर में बदलने की संभावना है. 8 मई को यह डिप्रेशन डीप डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. इसके बाद, यह 9 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बन सकता है.
Weather Today LIVE
बांग्लादेश या म्यांमार में तूफान के टकराने के आसार
कोलकाता के अलीपुर मौसम कार्यालय ने कहा है कि इस सप्ताह बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात अगले सप्ताह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. हालांकि, मौसम विभाग ने यह नहीं बताया है कि यह कहां टकरा सकता है. लेकिन, अनुमान है कि म्यांमार या बांग्लादेश में कहीं यह चक्रवात समुद्र तट से टकरायेगा.
Weather Today LIVE
बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र
Weather Today LIVE: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो जल्द ही चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जायेगा. इसके असर से देश के कई राज्यों में मौसम बदलने का अनुमान है. हालांकि, कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने यह नहीं बताया है कि अगले सप्ताह यह चक्रवाती तूफान कहां टकरायेगा.