20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बादलों ने डाला डेरा, मानसून के सक्रिय होने पर तेज बारिश के आसार

पूर्वांचल में मानसून के दाखिल होने के बाद गोरखपुर में बादलों ने डेरा जमा लिया है. हालांकि अभी बारिश ने जोर नहीं पकड़ा है और रुक रुक कर ही कुछ स्थानों में बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब तेज बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी.

Gorakhpur: प्रदेश के गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में बादलों ने डेरा डाल दिया है. मौसम वैज्ञानिकों ने इस अगले सप्ताह तक जनपद में कुछ स्थानों पर रुक रुक कर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. जनपद में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गोरखपुर में शुक्रवार को आसमान में बादलों ने तो डेरा जमाये रखा. लेकिन, बारिश के नाम पर शहर में केवल कहीं-कहीं बूंदाबांदी ही हुई जो मौसम विभाग के पैमाने पर नाकाफी ही रही.

मौसम वैज्ञानिक कैलाश पांडेय के मुताबिक मानसून का दबाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में नजर आने लगा है. मानसून ने बिहार के रास्ते पूर्वांचल में दस्तक दी है. एक-दो दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक बादलों के जमे रहने के बीच उनके रुक रुक कर बरसने का सिलसिला जारी रह सकता है. फिलहाल जिस तरह की बारिश की उम्मीद लोग लगाए बैठे थे, अभी उसकी शुरुआत नहीं हुई है. लेकिन, अब बादलों के जमकर बरसने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Also Read: UP Weather Live: यूपी में 24 घंटे में तेजी से सक्रिय होगा मानसून, इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें अपडेट

गोरखपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान की बात करें तो बीते चार दिन के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस पारे में गिरावट आई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, जो गुरुवार की अपेक्षा 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इस बार जून में अधिकतम तापमान इतने नीचे नहीं गिरा है. वहीं बारिश के पूरी तरह जोर नहीं पकड़ने के कारण रात की गर्मी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. बीते दिनों की तरह ही शुक्रवार की रात भी गर्म रही.

मौसम वैज्ञानिकों केे मुताबिक बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रहे बादलों और नमी ने वातावरण की आद्रता बढ़ा दी है. इस वजह से धूप के साथ नमी होने के कारण शहर का हीट इंडेक्स बढ़ गया और लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ. लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे. दिन के साथ-साथ रात में भी लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. अब तेज बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें