Gorakhpur: प्रदेश के गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में बादलों ने डेरा डाल दिया है. मौसम वैज्ञानिकों ने इस अगले सप्ताह तक जनपद में कुछ स्थानों पर रुक रुक कर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. जनपद में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गोरखपुर में शुक्रवार को आसमान में बादलों ने तो डेरा जमाये रखा. लेकिन, बारिश के नाम पर शहर में केवल कहीं-कहीं बूंदाबांदी ही हुई जो मौसम विभाग के पैमाने पर नाकाफी ही रही.
मौसम वैज्ञानिक कैलाश पांडेय के मुताबिक मानसून का दबाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में नजर आने लगा है. मानसून ने बिहार के रास्ते पूर्वांचल में दस्तक दी है. एक-दो दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक बादलों के जमे रहने के बीच उनके रुक रुक कर बरसने का सिलसिला जारी रह सकता है. फिलहाल जिस तरह की बारिश की उम्मीद लोग लगाए बैठे थे, अभी उसकी शुरुआत नहीं हुई है. लेकिन, अब बादलों के जमकर बरसने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
गोरखपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान की बात करें तो बीते चार दिन के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस पारे में गिरावट आई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, जो गुरुवार की अपेक्षा 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इस बार जून में अधिकतम तापमान इतने नीचे नहीं गिरा है. वहीं बारिश के पूरी तरह जोर नहीं पकड़ने के कारण रात की गर्मी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. बीते दिनों की तरह ही शुक्रवार की रात भी गर्म रही.
मौसम वैज्ञानिकों केे मुताबिक बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रहे बादलों और नमी ने वातावरण की आद्रता बढ़ा दी है. इस वजह से धूप के साथ नमी होने के कारण शहर का हीट इंडेक्स बढ़ गया और लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ. लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे. दिन के साथ-साथ रात में भी लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. अब तेज बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर