झारखंड: भारी बारिश का कहर, मिट्टी के कई मकान क्षतिग्रस्त, कई लोग घायल

साहिबगंज के विभिन्न इलाकों में तीन दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. बुधवार की रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के बाद तीनपहाड़-राजमहल मुख्य सड़क पर पहाड़ी पानी उतरने के कारण झपाई पुल के समीप लगभग 3 फीट पानी का बहाव तेजी से होने लगा. गढ़वा में भी कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

By Guru Swarup Mishra | October 5, 2023 5:43 PM
an image

तीनपहाड़/तालझारी/रमकंडा(साहिबगंज/गढ़वा),हसामुद्दीन/सूरज शेख/मुकेश: झारखंड में भारी बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. एक तरफ जहां कुछ जिलों में आवागमन प्रभावित रहा, वहीं कुछ जिलों में मिट्टी के मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इसमें कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. साहिबगंज जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. इधर, गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से रकसी पंचायत के नूनगाछ टोले में घर गिर जाने से घर के नीचे सो रहे चंद्रिका चौधरी की पत्नी मानमती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि घर के अंदर रखा सभी समान घर के मलबे से दबकर बर्बाद हो गया. इसी गांव में धनुक भुईया एवं जितेंद्र राम का घर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा बिराजपुर गांव में भी हैदर मंसूरी एवं बलिगढ़ गांव में जहरूल अंसारी, मोबारक अंसारी का घर तेज बारिश के कारण गिर गया.

आवागमन रहा बाधित

साहिबगंज जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. बुधवार की रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के बाद तीनपहाड़-राजमहल मुख्य सड़क पर पहाड़ी पानी उतरने के कारण झपाई पुल के समीप लगभग 3 फीट पानी का बहाव तेजी से होने लगा. इस कारण मुख्य सड़क पर लगभग 4 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. तीनपहाड़ सहित आसपास के 10 से अधिक गांवों का जहां अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क टूट गया, वहीं राजमहल की ओर से बोरियो व गोड्डा जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई. दूसरे मार्ग से लगभग 30 से 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ा. राजमहल तीनपहाड़ की मुख्य लाइफ लाइन सड़क जिसके माध्यम से लोग अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडलीय अस्पताल सहित निबंधन कार्यालय मुख्य रूप से आते हैं. इसके अलावा यही सड़क साहिबगंज गोविंदपुर हाइवे सड़क को जोड़ती है जिससे लोग अपनी लंबी सफर तय करते हैं। राजमहल के दरला गांव का भी संपर्क तीन पहाड़ बाजार एवं राजमहल से टूट गया है. मुख्य सड़क पर दोनों ही दिशा पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी भारी बारिश, कब होगा मौसम साफ? अभी यहां होगी बारिश, देखिए सीता धारा व हिरणी का रौद्र रूप

आवश्यक सेवाएं हुईं प्रभावित

एंबुलेंस, स्कूल वाहन ,घरेलू गैस वितरण गाड़ी, पेट्रोल डीजल के टैंकर सहित अन्य वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजमहल प्रखंड क्षेत्र की लालमाटी पंचायत के बेलदारचक पूर्वी टोला में बारिश के कारण सुगिया मोसोमात के मिट्टी के घर की दीवार गिर गयी. बताया जा रहा है कि इसमें उसके पैर में गंभीर चोट आई है. लालमाटी रेल फाटक समीप मो इरशाद के मिट्टी के घर की दीवार गिरने के कारण क्षति हुई है. घर रहने लायक़ नहीं है. सैदपुर पंचायत के कन्हैयास्थान में एक महिला के मिट्टी की घर की दीवार गिरते ही छत बैठ गयी.

Also Read: VIDEO: तारा शाहदेव केस में रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल को उम्रकैद, मां को 10 साल व मुश्ताक अहमद को 15 साल कारावास

मूसलाधार बारिश में घर ढहने से महिला घायल

इधर, गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से रकसी पंचायत के नूनगाछ टोले में घर गिर जाने से घर के नीचे सो रहे चंद्रिका चौधरी की पत्नी मानमती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि घर के अंदर रखा सभी समान घर के मलबे से दबकर बर्बाद हो गया. घटना के संबंध में बताया गया कि चंद्रिका चौधरी की पत्नी मानमती देवी अपनी पोती रानी कुमारी के साथ घर के कमरे में सो रही थी. इसी बीच अचानक घर की दीवार गिरने लगी. इसी बीच मे पोती ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचायी, लेकिन उसकी दादी मानमती देवी पर दीवार का मलबा जा गिरा.

Also Read: झारखंड: डेंगू पीड़ित युवती की मौत पर टिनप्लेट अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

बारिश से कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त

घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए गांव के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया पति देवनाथ राम ने पीड़ित के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. विभाग से बात कर हर संभव मुआवजा दिलाने की बात कही. इसी तरह इसी गांव में धनुक भुईया एवं जितेंद्र राम का घर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा बिराजपुर गांव में भी हैदर मंसूरी एवं बलिगढ़ गांव में जहरूल अंसारी, मोबारक अंसारी का घर तेज बारिश के कारण गिर गया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के इस गांव का नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी?

Exit mobile version