Loading election data...

Weather Today: आ गयी मौसम विभाग की चेतावनी, रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला में 2-3 घंटे में शुरू होगी बारिश

Jharkhand Weather Warning : रांची : झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने तात्कालिक चेतावनी (Nowcast Weather Warning) जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि रांची (Ranchi), खूंटी (Khunti), सिमडेगा (Simdega) और गुमला (Gumla) जिला में 2-3 घंटे में मौसम बदलने वाला है.

By Mithilesh Jha | May 6, 2020 3:34 PM
an image

Jharkhand Weather Warning : रांची : झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने तात्कालिक चेतावनी (Nowcast Weather Warning) जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि रांची (Ranchi), खूंटी (Khunti), सिमडेगा (Simdega) और गुमला (Gumla) जिला में 2-3 घंटे में मौसम बदलने वाला है.

Also Read: आंधी-तूफान और बारिश के बाद गढ़वा में 12 घंटे से ब्लैक आउट

मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. इसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रित घंटे रहेगी. इतना ही नहीं, मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है. एक घंटे के भीतर जारी दो बुलेटिन में कहा गया है कि कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 मई के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा है कि पश्चिमी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.

Also Read: मौसम ने बदला मिजाज, आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि से 5 फीसदी फसल छतिग्रस्त

मंगलवार (5 मई, 2020) को राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ अच्छी-खासी बारिश हुई थी. गढ़वा जिला के कई प्रखंडों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई थी. आंधी-तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़कर और टूटकर सड़कों पर गिर गये. विशाल आम का एक पेड़ एक व्यक्ति के घर पर गिर गया. हालांकि, घर के लोग इसमें बाल-बाल बच गये.

कई जगहों पर लोगों के मकान के छप्पर उड़ गये. जिला मुख्यालय गढ़वा में तो बिजली व्यवस्था ही चरमरा गयी. लगातार 12 घंटे से अधिक समय तक गढ़वा में ब्लैकआउट रहा.

Also Read: आंधी-तूफान से महुआटांड़ क्षेत्र में ब्लैक ऑउट, बारीडारी में गिरे दर्जनों बिजली के खंभे और उखड़े पेड़

विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. सबसे अधिक 15.08 सेंटीमीटर वर्षा राजमहल (साहेबगंज जिला) में हुई.

इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड जमशेदपुर में दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान रांची में दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया.

Exit mobile version