धनबाद : कल से बदलेगा मौसम, दो दिनों तक हो सकती है बारिश
दो फरवरी से मौसम का मिजाज फिर शुष्क हो जायेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान थोड़ा गिर सकता है. धनबाद में एक दिन में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
धनबाद समेत झारखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज 31 जनवरी से बदल सकता है. बादल छाये रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. एक फरवरी तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, 30 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 31 जनवरी से बदलाव रहेगा. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जेट स्ट्रीम का असर मिल रहा है. इससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. राज्य में 31 जनवरी और एक फरवरी को बारिश हो सकती है. 31 जनवरी को राज्य के मध्य और दक्षिणी जिलों में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं एक फरवरी को संताल परगना, मध्य और दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि की वृद्धि होगी. अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
दो से मौसम का मिजाज फिर शुष्क हो जायेगा
मैदानी इलाकों में कोहरा भी हो सकता है. दो फरवरी से मौसम का मिजाज फिर शुष्क हो जायेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान थोड़ा गिर सकता है. धनबाद में एक दिन में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. रविवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के करीब था. वहीं सोमवार को यह 10 डिग्री पहुंच गया. अधिकतम तापमान 25 डिग्री बना हुआ है. राज्य में सबसे अधिक तापमान चाईबासा जिले में रहा. वहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास रहा. गढ़वा में सबसे अधिक ठंड रही. वहां का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेसि के आसपास रहा.
Also Read: धनबाद कोर्ट परिसर में युवती ने पिया जहर, हालत गंभीर