-
आज लॉकडाउन, लेकिन कई तरह की छूट भी
-
रेस्टोरेंट, बार और क्लब रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे
-
इन प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
Jharjhand Weekened Unlock Guidelines: राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह जारी है. इस कारण शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पहले की तरह ही लॉकडाउन लगा रहेगा. लेकिन इस बार कुछ चीजों की दुकानें खोलने की इजाजत दी गयी है. सब्जी, फल, किराना व मिठाई दुकान, रेस्टोरेंट, मिल्क स्टोर और चिकन शॉप खोले जा सकेंगे. रेस्टोरेंट और बार रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे, पर क्षमता के 50 फीसदी ग्राहक ही बैठाये जा सकेंगे. इनके अलावा बाकी दुकानें बंद रहेंगी.
सभी जगहों पर सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. यानी वीकेंड अनलॉक के दौरान कोरोना गाइडलाइ का सख्ती से पालन करना होगा. कार्यक्रम की अनुमति रेहगी, लेकिन शर्तों के साथ. रेस्टोरेंट और बार रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे, पर क्षमता के 50 फीसदी ग्राहक ही बैठाये जा सकेंगे.
क्लब भी हर रोज रात 10 बजे तक खोले जा सकेेंगे. आम दिनों की तरह रविवार को भी बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम की अनुमति दी गयी है, लेकिन शर्त रखी गयी है कि क्षमता का 50 फीसदी या 100 से कम जो संख्या हो, उसी अनुसार कार्यक्रम का संचालन हो. इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से शनिवार को आदेश जारी किया गया है.
पहले की तरह खुलेंगे : मेडिकल शॉप, डाग्नोस्टिक सेंटर, नर्सिंग होग, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी, रसोई गैस, हाइवे के ढाबे, कोल्ड स्टोरेज और गोदाम.
Posted by: Pritish Sahay