Kolkata News|Tour Package|अब पर्यटन स्थलों पर घूमना होगा आसान. परिवहन विभाग (transport Department) की ओर से अब वीकेंड बसें चलाई जाएगी.16 तारीख से ये बस सेवाएं चालू की जायेंगी. केवल वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ये बसें चलेंगी. एसी और नॉन-एसी ये बसें कोलकाता के आस-पास के पर्यटन स्थलों पर घुमाने के साथ ही उसी दिन वापस कोलकाता भी लेकर आयेंगी. इन टिकट की बसें ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलेंगी ताकि लोगों को टिकट लेने में कोई परेशानी ना हो.
11 से शुरु होगी वेसल सेवा
परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ( Snehashish Chakraborty) ने कहा कि जल परिवहन के क्षेत्र में भी 11 तारीख से वेसल सेवा चालू की जा रही है जो विभिन्न स्थानों पर जायेगी. फिलहाल स्पेशल पैकेज के तहत वेसल सर्विस मिलेनियम पार्क से दक्षिणेश्वर (640 रुपये), हावड़ा से शिवपुर (370 रुपये) और शिवपुर फेरीघाट से बोटानिकल गार्डन (370 रुपये) तक चलायी जायेगी. लॉट 8 से कचूबेड़िया तक रोजाना रिजर्व वेसल के लिए स्पॉट बुकिंग भी की जा सकेगी.
Also Read: महिला फुटबाॅल खिलाड़ियों को मिलेगा वेतन, AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे का ऐलान
एक नजर बस रूटों पर (एसी बसें)
-
कोलकाता – बक्खाली – शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन (600 रुपये)
-
कोलकाता – मायापुर – शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन (600 रुपये)
-
कोलकाता – फुरफुरा शरीफ – शुक्रवार (350 रुपये)
-
कोलकाता – तारापीठ – शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन (900 रुपये)
-
कोलकाता – बंडेल चर्च – शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन (350 रुपये)
-
कोलकाता – चंद्रकोणा, गुरुद्वारा – शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन (600 रुपये)
नॉन एसी बस सर्विसेज चलेंगी इन रूटों पर
-
बशीरहाट-फुरफुरा शरीफ – शुक्रवार और रविवार – 280 रुपये
-
बारासात-फुरफुरा शरीफ – शुक्रवार और रविवार – 130 रुपये
-
कैनिंग – फुरफुरा शरीफ – शुक्रवार और रविवार – 340 रुपये
-
घटकपुकुर – फुरफुरा शरीफ – शुक्रवार और रविवार – 255 रुपये
-
भांगड़ – फुरफुरा शरीफ – शुक्रवार और रविवार – 255 रुपये
पर्यटन स्थलों से आय की उम्मीद
परिवहन विभाग की मानें तो पर्यटन स्थलों (tourist places) पर अगर लोग घूमने आते हैं, तो उससे राज्य सरकार की आय में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में आने वाले समय में विकास के रास्ते खुलेंगे.