![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/e8833523-6734-425f-85ed-d0fc5551ada8/1_mesh.jpg)
मेष- इस वीक आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक-दूसरे को समझने का प्रयत्न करें. नए कॉन्ट्रैक्ट,पार्टनरशिप, आदि शुरू करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/e42894a3-8589-4ab5-84f0-b9067bbe08a2/2vrish.jpg)
वृष- संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है. सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग कम मिलेगा, बिजनेस में आय के साधनों में विघ्न बाधाएं पड़ेंगी.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/98d22593-1c72-43cc-8826-56f852e950d5/3mithun.jpg)
मिथुन- विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस समय प्रयास करें सफलता मिलेगी. इस टाइम आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे अपनी बुद्धि-चतुरता से पूरा करने में समर्थ होंगे.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/a881d4a7-8d68-40d4-a33a-ee3e96f3f079/4kark.jpg)
कर्क- परिवार में सन्तान होने का योग भी चल रहा है. प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. युवाओं के लिए यह समय अनुकूल है. आप कैरियर में अच्छा परफॉमेंस देने में समर्थ होंगे.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/99377c97-df2e-4e66-82ca-999d9e21ac0b/5singh.jpg)
सिंह- आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी. और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी. पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d0e37f09-b3b8-457b-a531-6a61e87c1b2d/6_kanya.jpg)
कन्या- लव लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रही थीं उसका समाधान मिलने की संभावना है. कैरियर में अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी. इंटरव्यू आदि में सफलता मिलेगी.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/9e740dcd-affd-4228-a9ba-3280f437362b/7tula.jpg)
तुला- बिजनेस में नए प्रोजेक्ट आरंभ कर सकते हैं. किसी बड़ी फर्म या पार्टी का ऑर्डर मिलने की संभावना है. नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/fd0e97ad-80dc-4cb8-83d0-18e7dc5485e0/8_vishchik.jpg)
वृश्चिक- नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती से बीतेगा. आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/4935a4a0-7654-4d99-a11b-5d90e0c0280d/9_dhanu.jpg)
धनु- शनि की साढ़ेसाती एवं बृहस्पति के दशम भाव में परिभ्रमण के प्रभाव से कैरियर एवं आर्थिक स्थिति अनिश्चित रहेगी. बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d989090f-85e6-459b-b501-0c400879a19a/10makar.jpg)
मकर- बिजनेस में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. वैसे युवक-युवतियों जो जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं, तो आपको सफलता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/6d99f531-3c23-4bf0-9711-8ef298d77fdf/11kumbh.jpg)
कुंभ- अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगी. प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. लेकिन किसी तरह हिम्मत करके यदि आपने चुनौतियों का सामना किया तो इनका समाधान आसानी से निकल जाएगा.
![साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 दिसंबर 2022): मेष से मीन राशि का कैसा रहेगा यह सप्ताह? डालें एक नजर 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/3dea48b0-44f4-496e-9112-98754692ec84/12meen.jpg)
मीन- बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी. संतोषजनक आर्थिकलाभ होगा. क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ने के बहुत ही अच्छे अवसर प्राप्त होगें.