26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Rashifal: मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का बुरा प्रभाव , जानिए आप इस हफ्ते किन परेशानियों का करेंगे सामना

Mesh, Vrish, Vrishabh, kanya, kumbh, singh, kark, dhanu, Vrishchik, Meen, Tula, Mithun Rashifal, Saptahik Rashifal, Weekly: जानिए लव लाइव, पैसों की दिक्कत के अलावा पर्सनल लाइफ कैसी रहेगी अगले हफ्ते, तो आइए जानते हैं कि आने वाला सप्ताह राशिफल के हिसाब कैसा जाने वाला है. राशिफल के हिसाब से इस पूरे सप्ताह के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे, बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी...

Mesh, Vrish, Vrishabh, kanya, kumbh, singh, kark, dhanu, Vrishchik, Meen, Tula, Mithun Rashifal, Saptahik Rashifal, Weekly: रविवार को सूर्य ग्रहण लगा था . वही, इस दौरान 06 ग्रह उल्टी चाल चल रहे है, इन ग्रहों का बुरा प्रभाव इस हफ्ते मानव जीवन पर पड़ेगा. सूर्य ग्रहण और एक साथ 06 ग्रहों का उल्टी चाल चलना दुर्लभ योग है. सूर्य ग्रहण के बाद जून महीने का चौथा सप्ताह शुरू होगा. इस ग्रहण का बुरा प्रभाव देश-दुनया में देखने को मिलेगा. राविवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण का कोरना कनेक्शन बताया जा रहा है. ये हर कोई जानना चाहता है कि सूर्य ग्रहण के बाद क्या कोरोना वायरस खत्म होगा. जानिए लव लाइव, पैसों की दिक्कत के अलावा पर्सनल लाइफ कैसी रहेगी अगले हफ्ते, तो आइए जानते हैं कि आने वाला सप्ताह राशिफल के हिसाब कैसा जाने वाला है. राशिफल के हिसाब से इस पूरे सप्ताह के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे, बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी…

मेष: इस सप्ताह सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करें. सप्ताह के मध्य में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आपको समस्याओं से निजात मिलेगी. आपके हाथों धार्मिक कार्य में खर्च होने की संभावना भी है. आपके पास धन की आवक अच्छी रहेगी, इसलिए चिंता जैसी बात नहीं है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर शुरुआती दो दिनों में आप कोई नया उद्यम करने में दूसरे लोगों पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें. पारिवारिक व्यवसाय में जुड़े जातकों के लिए बेहतर है, जो जमीन की खरीद बिक्री, रंग, रासायन, सरकारी कार्यों, यात्रा, डिजाइनिंग आदि की कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, उनकी प्रगति हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों का मार्गदर्शन और कृपा मिलती रहेगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप थोड़ा ध्यान रखें. शायद आप संबंधों से दूर रहना पसंद करें लेकिन अंतिम चरण में काफी अनुकूल रहेगा. माता और परिवार के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. संतान आपकी आज्ञा का पालन करेंगे और उनकी ओर से अच्छा समाचार मिलने से आप खुशी का एहसास करेंगे.

हेल्थ : इस सप्ताह खाने पीने में अनियमितता या बाहर का भोजन लेने के कारण आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसलिए गलत आदतों से दूर रहें. जिन जातकों को मोटापे की समस्या है या डायबिटिज, ब्लडप्रेशर और जोड़ों की समस्या हो उन्हें थोड़ी शिकायत रहेगी.

लकी डेट: 22, 23, 27

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपके पद को कोई नुकसान न हो, इसका खास ध्यान रखें. स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड से परहेज करें.

उपाय: इस सप्ताह घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए. अधिक फायदे के लिए उसमें दो काली मिर्च डाल दें. इस उपाय से जल्दी ही आर्थिक परेशानी दूर होती है. इसके अलावा अगर धन संबंधी कोई मामला अटका है तो उसमें भी फायदा होता है.

वृष: इस सप्ताह कुछ अप्रत्याशित यात्राएं होंगी. आपातकालीन स्थिति में आपको आध्यात्मिक सुरक्षा मिलेगी. पेशेवर मोर्चे पर दूरस्थ स्थल के कार्यों से जुड़े हों तो विरोधियों से सावधान रहें. पेशेवर प्रगति के लिए आप नए लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने में सफल होंगे. सप्ताह के मध्य में कामकाज में कम मन लगेगा, लेकिन ज्यादातर समय में प्रगति की संभावना अधिक है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह व्यावसायिक मोर्चे या नौकरी में किसी भी तरह के कम्यूनिकेशन से आपकी प्रगति के नए द्वार खुल सकते हैं. प्रगति के लिए आफको अनुकूल अवसर मिलेंगे, लेकिन इसका उपयोग कर ज्यादा परिणाम किस तरह हासिल करना है, इसका आधार पूरी तरह आपपर रहेगा. कोर्ट-कचहरी या कानूनी उलझन वाले कार्यों में चिंता जैसी कोई बात नहीं है. नौकरीपेशा लोग नए अवसर मिलने की उम्मीद कर सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह संबंधों को बनाए रखने के लिए खास कर वाणी और अहं पर संयम रखें. नए संबंधों की शुरुआत में कोई भी उतावलापूर्ण निर्णय न लें. सप्ताह के मध्य चरण में आपके बीच थोड़ा अंतर आ सकता है. दांपत्य संबंधों के लिए यह समय अनुकूल है. आपके संबंधों में परिपक्वता देखने को मिलेगी. हालांकि प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त शब्दों के चयन में ध्यान रखें, क्योंकि आपके शब्दों का गलत मतलब निकाले जाने की काफी संभावना होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह मध्य में आपको नाक, कान और गले से संबंधित समस्या हो सकती है. सप्ताह के मध्य में यदि यात्रा के योग बने तो इस स्थिति में स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी. मशीनरी के कार्यों में जुड़े जातक चोट से बचें. हड्डी की कमजोरी की पुरानी बीमारी हो तो अभी पौष्टिक आहार लेना होगा.

लकी डेट: 21, 24, 25

कलर: भूरा, हरा, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आपके शब्दों में कहीं अस्पष्टता या कठोरता न आए, इसका ध्यान रखें.

उपाय: इस सप्ताह काली हल्दी की पूजा कर उसे अपने गल्ले में रखें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें यदि व्यापार में लाभ नहीं हो रहा है तो यह समस्या दूर हो जाएगी.

मिथुन- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप कड़ी मेहनत और काम के प्रति ईमानदारी के बदौलत सफलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे. उच्च अधिकारियों के साथ किसी तरह के विवाद में फंसने से बचें. व्यापार में कोई भी फैसला आर्थिक दृष्टि से सोच-समझ कर ही ले और कोई भी जोखिम ना उठाएं. आपके पास धन की आवक कम रहेगी, इसलिए आप मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा दोनों के लिए यह सप्ताह अच्छा प्रतीत हो रहा है.आप अपने बौद्धिक कौशल औऱ प्रोफेशनल रणनीति से आगे आएंगे. सरकारी नौकरी, कृषि, सार्वजनिक संस्थाओं के कार्यों आदि में जुड़े जातकों को पहले दिन थोड़ी समस्या होगी, लेकिन वे इतनी छोटी होंगी कि उनका समाधान हो सकेगा और दूसरे दिन से आपके कामकाज में तेजी आएगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप वाणी के प्रभाव से सबके साथ अच्छा तालमाले बना सकेंगे. प्रियपात्र औऱ दोस्तों का साथ मिलने से आपके बीच आत्मीयता बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में आपकी रूचि रहेगी, लेकिन बाहरी आकर्षण में अपना मर्यादा न लांघें, इसका ध्यान रखना होगा. जो लोग पहले से संबंधों में हैं, उनके लिए आशास्पद चरण है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको अनुकूलता रहेगी.आपके स्वास्थ्य में यूं तो कोई बाधा नहीं होगी, लेकिन जिन लोगों को ज्यादा चटपटा खाने की इच्छा हो, उन्हें भोजन की अतिश्योक्ति पर थोड़ा अंकुश रखें. जिन लोगों को नितंबों में दर्द है उन्हें अभी क्षमता से ज्यादा परिश्रम करने से बचना चाहिए. प्रारंभ में यात्रा के दौरान किसी भी तरह की जोखिम के साथ ही स्पोर्ट्स में जुड़े जातकों को चोट से बचें.

लकी डेट: 21, 24, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. कोई व्यक्ति आपके कार्य में हस्तक्षेप कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

उपाय: इस सप्ताह आर्थिक फायदे के लिए पीपल के 5 पत्ते लेकर उन पर पीला चंदन लगाना चाहिए. इन पत्तों को किसी नदी या बहते हुए जल में बहाने से आर्थिक संकट शर्तिया दूर होता है. जमा पूंजी में वृद्धि करने, बढ़ाने के लिए पीपल के पेड़ पर चंदन लगाए और जल चढ़ाएं.

कर्क-इस सप्ताह आपको अपने मन को शांत और एकाग्र करके अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है. बेहतर होगा. आप बेहतर प्रदर्शन के बारे में विचार करें न कि बेकार के मुद्दो में उलझ कर समय को बर्बाद करें. आप परेशान न रहें और अपनी कोशिश को जारी रखें तो सफलता मिलना तय है. यदि आप फाइनेंसियल क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं तो कुछ नुकसान हो सकता है. धैर्य और सावधानी से काम लें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यावसायिक प्रगति के लिए लाभकारी प्रतीत हो रहा है. आप कामकाज में आगे बढ़ने के लिए नई पद्धति अपनाएंगे या नई रणनीति तैयार कर सकते हैं. समय में आप रणनीतिक तरीके से आगे बढ़कर बाकी रह गए लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेंगे. कॉस्मेटिक्स, वैभवी चीजे, मनोरंजन, कंसल्टेंसी, स्थानीय मामलों, सार्वजनिक संस्थाओं के कार्य आदि में प्रगति हो सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपको स्पष्ट तरीके निकटता का एहसास होगा, जो पहले से संबंधों में हैं, वे एक दूसरे को काफी अच्छई तरह समझने का प्रयास करेंगे. मुलाकात या कम्यूनिकेशन में अभी अनुकूलता होगी और आप अपनी आगे की सूझ से संबंधों को नए स्तर तक ले जाने में सफल रहेंगे. प्रारंभ में खास कर दूर रहने वाले अपने साथी के साथ बेहतर कम्यूनिकेशन रहेगा या मुलाकात भी हो सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य मामले में शुरुआत से ही चिंता की बात नहीं है, लेकिन यदि कोई छोटी समस्या भी हो तो उसका तत्काल निदान और उपचार करें. यदि थोड़ा ध्यान रखेंगे तो कुल मिलाकर अभी चुस्ती-स्फूर्ति के साथ काम कर सकेंगे. गर्मीजनित समस्याएं थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकती हैं.

लकी डेट: 22, 23, 27

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आप अपने समय और ऊर्जा दोनों को ही रणनीतियों के विकास में खर्च करेंगे. कोई भी फैसला अत्यंत भावुकता में आकर ना लें.

उपाय: इस सप्ताह व्यापार या घर में धन वृद्धि के लिए बरगद के पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंग कर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांध कर अपने घर अथवा दुकान के अग्रभाग में लगाना चाहिए, इससे कल्पनातीत धन की प्राप्ति होती है.

सिंह- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको विरोध व संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा सहकर्मियों से बना कर और वाणी में संयम रखें. व्यापार में नये कार्य का आरंभ होगा. इस नये कार्य से आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. इस सप्ताह लम्बी यात्रा करना शुभ नही होगा. स्वास्थ्य नर्म रहेगा. अधिकारी वर्ग से विचारों में भिन्नता रहेगी. पूंजी निवेश सोच-विचारकर करें. कहीं न कहीं स्वयं में आत्म विश्वास में कमीं महसूस करेंगे. सोच समझकर कदम उठाना उचित रहेगा.

करियर बिजनेस : इस सप्ताह वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता मिलेगी. जो लोग कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए सप्ताह के बीच से समय बहुत अच्छा होगा. आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए तरीके से काम की शुरुआत कर सकते हैं.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में आपके संबंध अपोजिट जेंडर के साथ बहुत अच्छे बने रहेंगे. मैरीड कपल के बीच हारमनी रहेगी. सप्ताह के बीच में आप परिवार के लोगों के साथ समय बिताएंगे. सप्ताह के आखिरी में रिश्तों को लेकर तनाव बना रहेगा. परिवार के लोगों के साथ गुस्से में बातचीत आपको नुकसान पहुंचा सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा. समय के साथ काम को बोझ भी आपको बढ़ सकता है. इसके अलावा अस्थमा और मौसमी बीमारियां हो सकती है. सप्ताह के बीच में आप ज्यादातर समय आराम भी कर सकते हैं. इस दौरान बाहर खाने से अन्य बीमारियां भी हो सकती है. सप्ताह के आखिरी में स्थिति फिर अच्छी रहेगी. आप योग और एक्सरसाइज को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं.

लकी डेट: 22, 23, 27

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. कोई व्यक्ति आपके कार्य में हस्तक्षेप कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

उपाय: इस सप्ताह धन प्राप्ति के लिए संध्या के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दिया जलाना चाहिए, इसके बाद करबद्ध होकर माता लक्ष्मी से धन लाभ की प्रार्थना करें. अचानक धन की प्राप्ति होगी.

कन्या- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप कड़ी मेहनत और काम के प्रति ईमानदारी के बदौलत सफलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे. उच्च अधिकारियों के साथ किसी तरह के विवाद में फंसने से बचें. व्यापार में कोई भी फैसला आर्थिक दृष्टि से सोच-समझ कर ही ले और कोई भी जोखिम ना उठाएं. कही भी निवेश करने से पहले अच्छे से विचार अवश्य करें. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता प्राप्त हो सकती है.

करियर बिजनेस : इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहने वाला है. हालांकि कहीं-कहीं आप आलसी कर सकते हैं, इस कारण काम पूरा होने में देरी होगी. सप्ताह के आखिरी तक टारगेट पूरा करने में आपको आसानी होगी. नौकरीपेशा लोगों के काम से अधिकारी बहुत खुश होंगे. बिजनेस में भी आप कुछ अच्छा हासिल कर पाएंगे.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपके जीवन में नए रिश्ते की शुरुआत होगी. हालांकि किसी रिश्ते को खोने का भी डर लगा रहेगा. इस सप्ताह आप अपने से बड़े व्यक्ति के आकर्षण में रह सकते हैं. अविवाहित जातक रिश्ता पक्का करने की जल्दबाजी में ना करें. सप्ताह के आखिरी में आपका मन बेचैन रह सकता है. इस सप्ताह परिवारजनों के साथ आपके दिन हंसी-खुशी में बीतेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आप अनिद्रा और थकान का अनुभव करेंगे. ऐसे में आपको विश्राम की जरूरत होगी. आपको ऐसे खाने से दूर रहने की सलाह दी जाती है, जो आपको एसीडिटी की परेशानी दें. मसालेदार खाने की आदत को इन दिनों भूल जाइए. सप्ताह के आखिरी में सीने में दर्द की समस्या हो सकती है. आपको सुबह पैदल चलने की आदत बनाना चाहिए.

लकी डेट: 21, 24, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह बैंकिंग और वित्त से संबंधित लोगों को सतर्क रहना होगा. अन्यथा आर्थिक परेशानी बढ़ेगी.

उपाय: इस सप्ताह आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं और कुछ भी सही नहीं चल रहा है तो उनके लिए एक उपाय है कि वे कौ‍ड़ियों को हल्दी के घोल में भिगो कर उन्हें अपने पूजा घर में रखें, लेकिन इससे पूर्व लक्ष्मी जी के साथ उसकी पूजा करें.

तुला-इस सप्ताह आपके लिए सामान्य ही प्रतीत हो रहा है. कार्यक्षेत्र में आप कार्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे. कार्य का भार बढ़ने से मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. बेहतर होगा कि जल्दी इस स्थिति से स्वयं को निकाल लें. व्यापार में अधिकारियों से मेल जोल बढ़ाने की कोशिश करेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. रुका हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है. सेहत में उतार-चढ़ाव संभव है, अत: अच्छे से अपना ख्याल रखें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में धीमी गति से आगे बढ़ेंगे. किसी काम में आपको भ्रम की स्थिति होने से आप उसे पूरा करने की स्थिति में नहीं रहेंगे. इस सप्ताह कुछ नया करने की जगह पुराने काम को ही सही तरीके से करना बेहतर होगा. बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा लाभ की उम्मीद नहीं करना चाहिए. पार्टनरशिप का बिजनेस भी बहुत ध्यान से करें.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपमें प्रेम भावनाएं कुछ ज्यादा होगी. आपको रिश्ता निभाना अच्छा लगेगा. हालांकि इसके लिए आपको प्रयास करना होगा. सप्ताह के बीच में आपको इगो की प्रॉब्लम हो सकती है. इस समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. दूसरे और तीसरे दिन आप अकेले रहना चाहेंगे. सप्ताह के आखिरी में एक-दूसरे के साथ आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह अधिकांश समय आपका स्वास्थ्य मजबूत बना रहेगा. हालांकि आप पर नकारात्मक विचार हावी रहेंगे. इस कारण अनिद्रा की शिकायत रह सकती है. सप्ताह के दूसरे और तीसरे दिन आप खुद पर ज्यादा ध्यान देंगें. इन दिनों आप किसी डाइटीशियन की सलाह के अनुसार नया डाइट प्लान भी बना सकते हैं. यात्रा पर जाने में ध्यान रखें. जल्दबाजी से आपको चोट लग सकती है.

लकी डेट: 21, 24, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह खुद को यह विश्वास दिलाएं कि आप अकेले भी बहुत कुछ कर सकते हैं. आप सबसे पहले स्वयं में भरोसा करना शुरू करें और दूसरों से उम्मीदें कम रखें.

उपाय: इस सप्ताह आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए-दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करते हुए धन प्राप्ति की कामना करें.

वृश्चिक- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप कड़ी मेहनत और काम के प्रति ईमानदारी के बदौलत सफलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे. उच्च अधिकारियों के साथ किसी तरह के विवाद में फंसने से बचें. व्यापार में कोई भी फैसला आर्थिक दृष्टि से सोच-समझ कर ही ले और कोई भी जोखिम ना उठाएं. कही भी निवेश करने से पहले अच्छे से विचार अवश्य करें. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता प्राप्त हो सकती है.

करियर बिजनेस : इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहने वाला है. हालांकि कहीं-कहीं आप आलसी कर सकते हैं, इस कारण काम पूरा होने में देरी होगी. सप्ताह के आखिरी तक टारगेट पूरा करने में आपको आसानी होगी. नौकरीपेशा लोगों के काम से अधिकारी बहुत खुश होंगे. बिजनेस में भी आप कुछ अच्छा हासिल कर पाएंगे.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपके जीवन में नए रिश्ते की शुरुआत होगी. हालांकि किसी रिश्ते को खोने का भी डर लगा रहेगा. इस सप्ताह आप अपने से बड़े व्यक्ति के आकर्षण में रह सकते हैं. अविवाहित जातक रिश्ता पक्का करने की जल्दबाजी में ना करें. सप्ताह के आखिरी में आपका मन बेचैन रह सकता है. इस सप्ताह परिवारजनों के साथ आपके दिन हंसी-खुशी में बीतेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आप अनिद्रा और थकान का अनुभव करेंगे. ऐसे में आपको विश्राम की जरूरत होगी. आपको ऐसे खाने से दूर रहने की सलाह दी जाती है, जो आपको एसीडिटी की परेशानी दें. मसालेदार खाने की आदत को इन दिनों भूल जाइए. सप्ताह के आखिरी में सीने में दर्द की समस्या हो सकती है. आपको सुबह पैदल चलने की आदत बनाना चाहिए.

लकी डेट: 22, 23, 27

कलर: पीला, लाल, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह खुद को यह विश्वास दिलाएं कि आप अकेले भी बहुत कुछ कर सकते हैं. आप सबसे पहले स्वयं में भरोसा करना शुरू करें और दूसरों से उम्मीदें कम रखें.

उपाय: इस सप्ताह लक्ष्मी मंदिर जाकर उन्हें पांच नारियल चढ़ाएं और सभी को नारियल का प्रसाद बांटे. हां एक साबूत नारियल को अपने पास रख लें. उसे आप बहते जल में बहा दें.

धनु-इस सप्ताह कार्यक्षेत्र से संबंधित स्थान परिवर्तन का योग हैं. हर स्थिति के लिए तैयार रहें और अपनी सोच सकारात्मक रखें. व्यापार में शत्रु पक्ष परेशान कर सकता है. उचित सावधानी बरतें एवं कार्य संबंधित सभी कागजात संभाल कर रखें. बहुत दिनों से अधूरी पड़ी योजना के पूरी होने की खुशी होगी. भौतिक साधनों पर खर्च अधिक हो सकता है. बजट के हिसाब से कार्य करें. मित्र के सहयोग से रुका हुआ कार्य बनेगा. सेहत का ख्याल रखें. सुबह की सैर अवश्य करें.

करियर बिजनेस : इस सप्ताह आप प्रोफेशनल मोर्चे पर अच्छी तरह ध्यान देंगे और परिणामस्वरूप आपको आर्थिक लाभ और प्रगति के अवसर मिलेंगे. खास तौर पर शुरुआत में, नौकरीपेशा लोगों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. सप्ताह के मध्य-चरण नए अनुबंध, साझेदारी कार्यों, टीमवर्क में बड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल होगा. हालांकि, आखिरी दिन काम में आपका मन कम लगेगा, इसलिए अंतिम दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से इसे एक एक मध्यम चरण कहा जा सकता है, क्योंकि पहले दिन आपको चुस्ती-स्फूर्ति का अहसास होगा. इसके अलावा सप्ताह के अंतिम दिन आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा. सप्ताह के मध्य में ऊर्जा का स्तर बढ़ने से आप काम-काज पर अच्छी तरह ध्यान देंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आप प्रोफेशनल मोर्चे पर अच्छी तरह ध्यान देंगे और परिणामस्वरूप आपको आर्थिक लाभ और प्रगति के अवसर मिलेंगे. खास तौर पर शुरुआत में, नौकरीपेशा लोगों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. सप्ताह के मध्य-चरण नए अनुबंध, साझेदारी कार्यों, टीमवर्क में बड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल होगा. हालांकि, आखिरी दिन काम में आपका मन कम लगेगा, इसलिए अंतिम दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें.

लकी डेट: 21, 24, 25

कलर: पीला, लाल, सफेद, पीला

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह कुछ समय अपने लिए भी निकालें. अगर संभव हो तो कुछ समय के लिये काम से ब्रेक लें और छोटी यात्रा की योजना बनाएं.

उपाय: इस सप्ताह संध्या काल किसी भी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में जाएं और वहां का जल एक पात्र में भर कर ले आएं, बाद में उसे पीपल के पेड़ की जड़ों में चढ़ा दें, इसके अलावा वह चाहें तो बड़ के पत्ते पर आटे का दिया जला कर उसे हनुमान जी के मंदिर में पांच मंगलवार को रखें.

मकर-इस सप्ताह आपने कार्यक्षेत्र से संबंधित जो खाका पहले से तैयार किया है, उसी पर ही आगे बढ़ें. अपने कार्यक्रमों में परिवर्तन न करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. व्यापार में इस सप्ताह किसी सज्जन पुरुष की सहयता से आपका बिगड़ा हुआ कार्य बनेगा. आय के नवीन स्रोत सामने आयेंगे, जिनका आप भरपूर उपयोग कर पाने में सफल होंगे. कोशिश करें कि किसी को धन उधार या कर्जा न दें. रिश्तेदारों से मिलना होगा. जीवनसाथी का स्वस्थ्य कमजोर रहेगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप शुरुआत से ही अपनी नौकरी पर बेहतर ध्यान दे पाएंगे. बिजनेस पार्टनरशिप के लिए भी सप्ताह की शुरुआत का समय बहुत अच्छा है. इस समय आप शेयर बाजार, सट्टे आदि की गतिविधियों से आपको दूर रहना चाहिए. इस सप्ताह अधीनस्थों का सहयोग लेने की जगह आप अपने काम को खुद करने की कोशिश करें. बिजनेस बढ़ाने की जल्दबाजी ना करें.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह की शुरुआत में आप रिश्तों का भरपूर आनंद लेंगे. सप्ताह की शुरुआत में ऐसा लगेगा, जैसे आपके रिश्ते बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि आपको यह समझना होगा कि किसी रिश्ते को आगे बढ़ने के लिए समय की जरूरत होती है. मैरीड कपल अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. सप्ताह के आखिरी में आपकी रोमांटिक फिलिंग बहुत ज्यादा रहने वाली है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है. हाथ-पैर में दर्द, ब्लड प्रेशर से रिलेटेड समस्या, दांत दर्द या मुंह में छाले होने की आशंका रहेगी. इस सप्ताह ज्यादा ध्यान आकस्मिक चोट लग सकती है. किसी भी बात की अनावश्यक जल्दबाजी से बचें. इस सप्ताह आप पहले की तुलना में थोड़ा अधिक उलझन में रहेंगे, ताकि आप काम पर अधिक ध्यान दे सकें, क्योंकि समय पूरी तरह से आपके पक्ष में नहीं है.

लकी डेट: 21, 24, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह कोई भी फैसला शांत मन से सोच-विचार कर लें तो बेहतर होगा. क्रोध को स्वयं में हावी न होने दें. स्वयं को थोड़ा समय दें.

उपाय: इस सप्ताह अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो गुलर के ग्यारह पत्तों को नाड़े से बांधकर किसी बरगद के वृक्ष पर बांध दें. आपकी मनोकामना पूरी होगी. इसके अलावा पीली कौड़ियां भी जेब में रख सकते हैं.

कुम्भ-इस सप्ताह आपके लिए एक बेहतर और उत्साह से परिपूर्ण सप्ताह साबित होने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये गये नये-नये प्रयोग सफल होंगे. इससे आपको अपने उच्च अधिकारियों से प्रोत्साहन और सराहना प्राप्त होगी. व्यापार में तरक्की के लिए आप पार्टनरशिप के लिये विचार करेंगे. व्यापार के सिलेसिले में बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

करियर बिजनेस : इस सप्ताह सेल्स, मार्केटिंग, एजुकेशन, कंसलटिंग के लिए समय बहुत अच्छा है. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को भी अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बहुत अच्छी रखना होगा. अधिकारी आपके काम से खुश हो सकते हैं. सप्ताह के आखिरी में आप काम के साथ आराम भी करना चाहेंगे. बिजनेस में किसी भी तरह के निर्णय जल्दबाजी में ना करें.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह की शुरुआत में आप किसी व्यक्ति के आकर्षण में रहने वाले हैं. आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी रहने वाली है. आप इस सप्ताह किसी को प्रपोज करने की योजना भी बना सकते हैं. सप्ताह के आखिरी में दोस्तों और भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते बहुत अच्छे बने रहने वाले हैं. हालांकि इस दौरान किसी से भी गुस्से से बात ना करें. मैरीड कपल अपने रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखें.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी कोई विशेष परेशानी नहीं होने वाली है. मुंह में छाले और पेट खराब होने का डर बना रहेगा. इस सप्ताह खाने-पीने में बिल्कुल भी लापरवाही ना करें. डायबिटीज के रोगियों को बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. काम के साथ आराम पर भी आप ध्यान देंगे. इस सप्ताह रोजाना मॉर्निंग वॉक जरूर करें.

लकी डेट: 21, 24, 25

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. कोई व्यक्ति आपके कार्य में हस्तक्षेप कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

उपाय: इस सप्ताह आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए बहुत ही उत्तम उपाय है. उसके लिए आप शाम को आक की रूई का दीपक या एक रोटी अपने ऊपर से 21 बार उतार (वार) कर किसी तिराहे पर रख सकते हैं. इससे घर में बरकत रहने लगेगी.

मीन-इस सप्ताह आपको अपने मन को शांत और एकाग्र करके अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है. बेहतर होगा।आप बेहतर प्रदर्शन के बारे में विचार करें न कि बेकार के मुद्दो में उलझ कर समय को बर्बाद करें. आप परेशान न रहें और अपनी कोशिश को जारी रखें तो सफलता मिलना तय है. यदि आप फाइनेंसियल क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं तो कुछ नुकसान हो सकता है. धैर्य और सावधानी से काम लें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह की शुरुआत में बिजनेस बढ़ाने के लिए आ रही कानूनी अड़चने आपकी दूर होंगी. आपको दोस्तों और बिजनेस पार्टनर का बड़ा सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को भी अधिकारियों से राहत मिलेगी. इस सप्ताह के आखिरी दिनों आप लेन-देन के मामलों में ना फंसे. सप्ताह के आखिरी तक टारगेट पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करना होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह की शुरुआत में प्रेम और पारिवारिक संबंधों के लिए आपके दिन बहुत अच्छे रहने वाले हैं. अपोजिट जेंडर के लोगों से आपके संबंध बहुत अच्छे बने रहने वाले हैं. सप्ताह के दूसरे और तीसरे दिन आप अकेले रहना पसंद करेंगे. इस दौरान मैरीड कपल के बीच विवाद की स्थिति भी बन सकती है. सप्ताह के आखिरी में प्यार के लिए समय अच्छा है. कुंटुंबजनों के साथ भी आपके संबंध बहुत अच्छे बने रहेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह सीने में दर्द, फूड पॉइजनिंग, थकान और पाचन संबंधी कुछ शिकायत हो सकती है. सप्ताह के पहले दिन आप स्वस्थ रहेंगे, लेकिन आगे के दिनों में ये सब समस्या होने से आपका मन बैचेन बना रहेगा. डायबिटीज, अनिद्रा, तनाव और काम का बोझ भी सप्ताह के आखिरी में रह सकता है. इस दौरान आप पूरा आराम करें.

लकी डेट: 22, 23, 27

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आप अपने समय और ऊर्जा दोनों को ही रणनीतियों के विकास में खर्च करेंगे. कोई भी फैसला अत्यंत भावुकता में आकर ना लें.

उपाय: इस सप्ताह विष्णु-लक्ष्मी की संयुक्त रूप से प्रार्थना-पूजन करें।जहां पूजन करें वहीं रात भर जागरण करें.

दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें