23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal: इस सप्ताह सूर्य और मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए राशियों पर प्रभाव, पड़ने वाला है सूर्य ग्रहण

Rashifal, Surya Grahan, Mesh, dhanu, kark, singh, kumbh, tula, vrishchik, vrishabh, meen, Mithun Rashifal: इस सप्ताह के आखिरी दिन रविवार (21 जून ) को सूर्य ग्रहण (Grahan june 2020) लग रहा है. यह ग्रहण 25 साल पहले का याद दिलाएगा. सूर्य ग्रहण मिथुन राशि मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा और तीन घंटे 25 मिनट व 17 सेकंड ग्रहण रहेगा. सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं, 14 जून की देर रात 12.10 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे तो वहीं मंगल 18 जून को मीन राशि में तो गुरु 30 जून को वक्री रहते हुए धनु राशि में चले जाएंगे. वहीं, 21 जून को सूर्य ग्रहण भी लगेगा. अब एक साथ जून महीने में कई ग्रहों के राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. जानिए ग्रहों के राशि परिवर्तन का आपकी लाइफ पर क्या असर पड़ने वाला है…

Saptahik Rashifal, Surya Grahan, Horoscope weekly: इस सप्ताह के आखिरी दिन रविवार (21 जून ) को सूर्य ग्रहण लग रहा है. यह ग्रहण 25 साल पहले का याद दिलाएगा. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) मिथुन राशि मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा और तीन घंटे 25 मिनट व 17 सेकंड ग्रहण रहेगा. सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं, 14 जून की देर रात 12.10 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे तो वहीं मंगल 18 जून को मीन राशि में तो गुरु 30 जून को वक्री रहते हुए धनु राशि में चले जाएंगे. वहीं, 21 जून को सूर्य ग्रहण भी लगेगा. अब एक साथ जून महीने में कई ग्रहों के राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. जानिए ग्रहों के राशि परिवर्तन का आपकी लाइफ पर क्या असर पड़ने वाला है…

मेष- इस सप्ताह अपने आत्मविश्वास के चलते कार्यक्षेत्र पर सफलता पाने में कामयाब होंगे. परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. धन संबंधित मामलों के लिए महत्वपूर्ण समय चल रहा है. एंटीक और ज्वेलरी में निवेश करने से न सिर्फ धनलाभ होगा बल्कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह व्यावसायिक मोर्चे पर संभल कर चलें. यूं तो आप शत्रुओं और प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने में समर्थ हैं. कामकाज में बारबार बड़े बदलाव का विचार आ सकता है लेकिन इसे अमल करने में सतर्क रहने की जवाबदेही भी आपकी खुद की है, ये बात न भूलें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह व्यावसायिक मोर्चे पर संभल कर चलें. यूं तो आप शत्रुओं और प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने में समर्थ हैं, लेकिन सतर्क व्यक्ति सदा सुखी, यह कहावत आप पर पूरी तरह लागू हो रही है. कामकाज में बारबार बड़े बदलाव का विचार आ सकता है, लेकिन इसे अमल करने में सतर्क रहने की जवाबदेही भी आपकी खुद की है, ये बात न भूलें.

हेल्थ: इस सप्ताह आप जोश और उत्साह से छलक रहे हैं, लेकिन इस जोश को यदि विपरीत दिशा में ले जाएंगे तो ना समझीपूर्ण रोमांच से आपको चोट लगने की संभावना बढ़ जाएगी. खास कर रक्तवाहिनियों से संबंधित समस्या, उतावलेपन के कारण लगने वाली चोट, ड्राइविंग से चोट या विद्युत करंट जैसी समस्या से संभलेंगे तो परेशानी नहीं होगी.

लकी डेट:14,17,19

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह व्यावहारिक बनें और खुद के बनाए छद्म आडंबर से खुद को अलग करने की कोशिश करें.

उपाय: इस सप्ताह मंगल की अशुभता को दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. मंगलवार को सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने से आराम मिलता है.

वृष- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर चल रहीं कठिन परिस्थितियां आपको मजबूत बनाएंगी, जिससे आगे चलकर आपको तरक्की के मौके मिलेंगे. किसी पुराने दोस्त के अचानक मिलने से अच्छा महसूस करेंगे. धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. रुका हुआ कोई पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

करियर- बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर आप शुरुआत से ही ध्यान दे सकेंगे. कामकाज और परिवार के बीच संतुलन साधने में आप सफल रहेंगे. अभी आपमें ऊर्जा का स्तर अच्छा रहने से यदि उसे योग्य दिशा में उपयोग में लाएंगे तो प्रोफेशनल मोर्चे पर स्पष्ट प्रगति हो सकेगी. वर्तमान में कामकाज के सिलिसले में यात्रा करने में किसी धोखे का शिकार न बनें, इसका ध्यान रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह मुलाकात या कम्यूनिकेशन की भी संभावना होगी, लेकिन संबंधों में स्थिरता और विश्वास बना रहे, इसपर आपको ध्यान देना जरूरी है. आप वाणी के प्रभाव से किसी खास को आकर्षिक कर सकेंगे, लेकिन मध्य चरण ध्यान रखने वाला है. अंतिम चरण में विवाहित अपने जीवनसाथी के साथ उत्तम समय बिता सकेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कुल मिलाकर अच्छा ही रहेगा, लेकिन खास कर आपमें अनावश्यक उतावलापन बढ़ा रहेगा और आकस्मिक चोट की संभावना बढ़ेगी. भोजन की अधिकता के कारण होने वाली समस्याएं या वायु प्रकोप की संभावना होगी. अभी क्षमता से बाहर काम औऱ ज्यादा तनाव लेने की बजाय एक निर्धारित मर्यादा में रहकर काम करेंगे तो स्वास्थ्य बना रहेगा.

लकी डेट:15,16, 20

कलर: भूरा, हरा, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आप किसी पर भरोसा करते हैं तो आंख बंद कर और शक करते हैं तो भरोसा कर ही नहीं सकते.

उपाय: इस सप्ताह जब भी घर से निकले तो घर के दक्षिण भाग में गुड़ की एक डली छोड़कर जाएं, जब भी किसी खास काम के लिए घर से बाहर निकलें, तब यह उपाय अवश्य करें.

मिथुन- इस सप्ताह मिला-जुला रहेगा. मजबूत कम्युनिकेशन स्किल्स और किसी भी परिस्थिति में दबाव को झेलने की मजबूत क्षमता कार्यक्षेत्र पर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. किसी सदस्य की अच्छी सलाह से मानसिक तनाव कम होगा. प्रॉपर्टी संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल कार्यों में यूं तो आपको मन लगा रहेगा और आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन शुरूआती दो दिनों में आपको किसी भी प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन में कहीं गैरसमझ न हो, इसका ध्यान रखें, अन्यथा बाजी हाथ से निकल जाएगी. आप अभी प्रोफेशनल मोर्चे पर परिचितों के समूह का विस्तारक रने का प्रयास करेंगे और इसमें सफलता मिलेगी. आपमें कामकाज की सूझ अच्छी रहेगी, लेकिन आलस दूर करने की जरूरत है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह कोई मामूली बात किसी कारण आपके अहं के बीच न आए, इसका ध्यान रखने की सलाह है. यदि समाधानकारी नीति रखेंगे तो बेहतर समय है. जितना धैर्य से काम लेंगे, उतने फायदे में रहेंगे. किसी खास के साथ कम्यूनिकेशन के वक्त शब्दों का चयन काफी सोच-समझकर करें. अंतिम चरण में मुलाकात या प्रेम संबंधों के लिए काफी अच्छा समय है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपमें शक्ति का स्तर बना रहेगा, लेकिन जिन लोगों को पहले से दांत में दर्द, कंधे या गर्दन से जुड़ी मांसपेशियों में दर्द हो, उन्हें अभी इलाज पर ध्यान देना जरूरी है. पहले दो दिनों में अनिद्रा या शरीर में थोड़ी थकावट महसूस हो सकती है. इसके बाद आप फिर उर्जावान होंगे, लेकिन शरीर में शतप्रतिशत चुस्ती के लिए नियमित कसरत करने की आदत डालनी होगी.

लकी डेट:15,16, 20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आप बिना तैयारी के कोई योजना न ही बनाएं. अनुभवी लोगों की सलाह को नजरअंदाज न करें.

उपाय: इस सप्ताह किसी सफेद गाय को कच्चे चावल खिलाएं तो निश्चित धन लाभ होगा. शुक्रवार से रोजाना यह उपाय आरंभ कर दें. चावल की मात्रा अपनी हथेली के अनुसार रखें. यह उपाय आपके लिए धनप्रद स्थितियां निर्मित करेगा.

कर्क- इस सप्ताह आपको पता चलेगा कि कहीं जाना कोई आसान काम नहीं है. अचानक किसी मिली खुशखबरी से खुशियों का माहौल बनेगा।धन संबंधित मामलों के लिए समय महत्वपूर्ण है. धन संबंधित समस्या होने पर कोई दोस्त आपकी काफी मदद करेगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह की शुरुआत प्रगतिदायक है. आप दैनिक आय में वृद्धि करने के लिए कुछ नया विचार भी कर सकते हैं. नए करार करने, भागीदारी में आगे बढ़ने या टीमवर्क में काम करना हो वहां पूरी तरह दूसरों के भरोसे रहने से बचें. वर्तमान में आपमें कुछ नया करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी, लेकिन ज्यादा उतावलेपन में आएंगे तो अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह खास कर विवादितों को संबंधों में पारस्परिक विश्वास बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने की तैयारी रखनी होगी. कार्यस्थल पर आपको किसी खास के प्रति काफी अच्छा आकर्षण होगा. सप्ताह का शुरुआती समय दांपत्य जीवन के लिए दूसरे दिनों की तुलना में बेहतर प्रतीत हो रहा है. आप नए संबंधों से जुड़ने और पुराने को तोड़ने में काफी समय दे सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में इस सप्ताह खास चिंता करने की बात नहीं है, लेकिन आप पूर्वार्द्ध में कंधे की मांसपेशियों में दर्द, गर्दन में दर्द, बालों की समस्या, जीभ में छाले पड़ने की शिकायत हो सकती है. अंतिम दो दिनों में यदि यात्रा की योजना हो तो स्वास्थ्य का काफी ध्यान रखना होगा. रोमांच या घूमने-फिरने में आकस्मिक चोट से बचना जरूरी है.

लकी डेट:14,17,19

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह जल्दबाजी से बचें और न जल्दबाजी में कोई फैसला लें.

उपाय: इस सप्ताह खड़े मूंग का दान करें. किसी सुहागन स्त्री को सुहाग के सामान का दान करें. नियमित रूप से सफेद गाय को हरी घास खिलाने से घर-परिवार के दोष दूर होंगे. खासकर वायव्य कोण (घर की पश्चिम-उत्तर दिशा) में पैसा रखने से लाभ होगा.

सिंह- इस सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों को लाभ होगा. अपने प्रयासों के चलते परिवार में खुशियों का माहौल बनाने में कामयाब होंगे. धन संबंधित मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है. किसी चीज में निवेश करना अच्छा रहने वाला है, लेकिन निवेश करने से पहले किसी की सलाह जरूर ले लें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय की तुलना में नौकरी करने वाले जातकों के लिए अभी काफी प्रगति वाला सप्ताह है. खास कर जहां रचनात्मकता का उपयोग हो, वैसे क्षेत्रों के अलावा, सरकारी कार्यों, लीडरशीप से जुड़े कार्यों, टीम का संचालन, प्रिंटिंग, फार्मा, रिसर्च आदि में आपकी प्रगति हो सकती है. प्रतिद्वंद्वियों और शत्रुओं के समक्ष भी सावधानी रखनी काफी जरूरी है. प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन में सतर्क रहें.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए शुरूआती समय में वाणी और प्रेम की अभिव्यक्ति में ध्यान और स्पष्टता रखें. आपके बीच मुलाकात या कम्यूनिकेशन के योग बनेंगे. अभी आपमें किसी खास के प्रति आकर्षण अच्छा होने के कारण ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं, लेकिन यदि संबंधों में आपका साथी वर्चस्व की भावना रखे या अहं बढ़ जाए तो आप समाधानकारी दृष्टिकोण रखें. ऐसा करने से आपके संबंध नई ऊंचाई तक पहुंचेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए शुरुआती समय में वाणी और प्रेम की अभिव्यक्ति में ध्यान और स्पष्टता रखें. अंतिम दिन आपके बीच मुलाकात या कम्यूनिकेशन के योग बनेंगे. अभी आपमें किसी खास के प्रति आकर्षण अच्छा होने के कारण ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं, लेकिन यदि संबंधों में आपका साथी वर्चस्व की भावना रखे या अहं बढ़ जाए तो आप समाधानकारी दृष्टिकोण रखें. ऐसा करने से आपके संबंध नई ऊंचाई तक पहुंचेंगे.

लकी डेट:14,15,19

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह खास कर संबंधों में अति उतावलापन या क्रोध को अंकुश में रखें अन्यथा आपके वर्चस्व की भावना या जिद आपके बीच तनाव का कारण बन सकती है.

उपाय: इस सप्ताह घर के पश्चिम भाग में कबूतरों को ज्वार के दाने चुगाने चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है तथा परिवार में शांति बनी रहती है.

कन्या- इस सप्ताह आपके अंदर नेतृत्व करने और लोगों को परखने की अद्भुत क्षमता है और यही क्षमता कार्यक्षेत्र पर आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. परिवार के सदस्य किसी काम को पूरा कराने में आपकी मदद करेंगे. धन संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा चल रहा है, धनलाभ के योग हैं.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर आपकी सक्रियता अच्छी रहने के कारण ज्यादातर समय आप प्रगति पर ध्यान केन्द्रीत करेंगे. खास कर नौकरीपेशा और छोटे-मोटे कामकाज से जातकों को बेहतर अवसर मिल सकता है, लेकिन अभी ऊपरी अधिकारियों के साथ संबंध, सरकार या कानून संबंधी किसी एजेंसी के कार्यों में थोड़ा ध्यान रखना जरूरी है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके बीच पारस्परिक आकर्षण काफी अच्छा रहेगा. अंतिम दो दिनों में आप एक दूसरे का उत्तम साथ प्राप्त कर सकेंगे. नए संबंधों की शुरुआत करने के लिए भी यह समय बेहतर प्रतीत हो रहा है. जो पहले से संबंधों में हैं, उन्हें प्रियपात्र या जीवनसाथी से संबंधित कोई चिंता सता सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने के कारण चुस्ती और स्फूर्ति के कारण प्रोफेशनल मोर्चे पर आप ध्यान देंगे, लेकिन खास कर रक्तचाप, आंख में सूजन या खुजली, कमर में दर्द आदि का संभावना है. पित्तकारक भोजन से दूर रहें. जिन लोगों को दांत में दर्द, शारीरिक कमजोरी हो, वे भी इलाज में ध्यान दें. काम के ज्यादा बोझ यथासंभव टालें.

लकी डेट:15,16, 20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह शेयर बाजार या किसी भी सट्टा कार्य में जुड़े हैं तो निर्णय लेने में धैर्य रखें.

उपाय: इस सप्ताह तांबे के लोटे में जल भरे और अपने घर के पूर्व भाग को उसी लोटे से पानी छिड़ककर पवित्र करें. ऐसा करने से शुभ समाचार प्राप्त होते हैं. इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.

तुला- इस सप्ताह लाभदायक साबित होगा. कार्यक्षेत्र पर चीजें आपके पक्ष में रहेंगी. घर के दबाव के चलते मानसिक तनाव महसूस करेंगे, साथ ही गुस्सा ज्यादा करेंगे. धन संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा है. रीयल स्टेट्स में निवेश करने वालों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. धनलाभ के योग हैं.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह आप कामकाज में उत्साहपूर्वक आगे बढ़ेंगे और आपकी आयोजनकला भी अच्छी रहेगी, लेकिन आपके काम का फल त्वरित न मिले तो भी निराश हे बगैर प्रयास जारी रखें. पहले चरण में आपको काम में मन कम लगेगा, लेकिन दूसरे दिन से आपमें उत्साह बढ़ेगा. दूर से मिले कोई समाचार या कम्यूनिकेशन आपके कामकाज को नई दिशा दे सकता है.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह आपको संबंधों का अच्छा सुख मिलेगा. संबंधों में शुरूआत में गति थोड़ी धीमी होती प्रतीत होगी, लेकिन बाद में स्थिति सुधरेगी. हालांकि अभी आपके संबंधों में परिपक्वता बढ़ेगी. एक दूसरे को समझने का प्रयास करेंगे. दूर रहने वाले दोस्तों के साथ कम्यूनिकेशन के वक्त अहं की भावना को टालनी होगी. अपने साथी के साथ बेहतर समय व्यतीत करने का अवसर मिल सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में गर्मीजनित समस्याएं अभी परेशान कर सकती हैं, इसलिए भोजन में ज्यादा तना और तीखा खाने से बचें. यदि सांस संबंधी कोई परेशानी, खांसी आदि हो तो तत्काल इलाज कराएं. अंतिम चरण में त्वचा की समस्या, दांयी आंख में जलन, बोलने में तकलीफ होने,आवाज बैठ जाना, जीभ में छाले आदि की समस्या होने की संभावना है.

लकी डेट:15,16, 20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह खास कर कार्यस्थल पर दूसरे लोगों के साथ लेन-देन के वक्त आप ज्यादा उतावलापन और क्रोध को टालें.

उपाय: इस सप्ताह अपने घर की उत्तर दिशा में हरी घास को गायों के खाने के लिए रखें. गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को खड़ा मूंग और गुड़ का दान करें. इससे घर में लक्ष्मी का वास होगा तथा रुका धन प्राप्त होगा.

वृश्चिक- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर सीनियर्स से मिली सपोर्ट और प्रशंसा से आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. करीबियों के साथ लंबे समय से चली आ रहीं गलफहमियां दूर होंगी. धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा. मजबूत आर्थिक स्थिति के चलते किसी स्कीम में निवेश करने की सोच सकते हैं.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों का पासा अभी सीधा पड़ने से कोई दिक्कत नहीं है. आपको बार-बार नौकरी बदलने का विचार आएगा. टीमवर्क या भागीदारी के कार्यों के लिए समय अच्छा है, लेकिन अति उतावलापन न करें. प्रिंटिंग, रासायन, सजावट, सरकारी कार्य, कला आदि में आपकी प्रगति की संभावना है. प्रोफेशनल्स अफनी प्रोडक्ट या सेवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए नई नीति अपना सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आपकी रूचि रहेगी और वर्तमान संबंधों में आगे भी बढ़ेगे, लेकिन आपको मन में कहीं न कहीं संबंधों में अनिश्चितता का भय सताएगा या जो पहले से संबंधों में कमजोर हों, तो एक नई शुरुआत करने का मन में विचार आएगा. संबंध को बनाए रखने के लिए आपको क्रोध के अंकुश में रखना होगा. दांपत्यजीवन का सुख प्राप्त करने के लिए अंतिम चरण बेहतर है.

हेल्थ: इस सप्ताह पेट संबंधित समस्या, फूड प्वायजनिंग हो सकती है. कफ या फेफड़े से जुड़ी समस्या हो तो राहत मिल सकती है. इस समय में आपको दिनचर्चा में नियमितता लानी जरूरी है साथ ही संभव हो तो नियमित प्राणायाम करें. सप्ताह के मध्य में अनिद्रा के कारण थोड़ी आलस रहेगी, लेकिन अंतिम चरण में आप फिर जोश और उत्साह में होंगे.

लकी डेट:14,17,19

कलर: पीला, लाल, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले उसके सभी पक्षों का अच्छी तरह विश्लेषण कर लें.

उपाय: इस सप्ताह घर के पश्चिम-उत्तर दिशा में सफेद कपड़े में चावल बांधकर लटका दें तो मांगलिक कार्यों में गति आएगी तथा वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी.

धनु- इस सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा. विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह हफ्ता काफी लाभदायक साबित होगा. इस हफ्ते आपके बच्चे आपको खुश रखने की कोशिश करेंगे. धन संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा चल रहा है. अपने आइडिये से धन कमाएंगे जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर आप सक्रियता के साथ अच्छी शुरुआत करेंगे और अभी किए गए प्रयास काफी लाभदायी साबित होंगे. नए अवसर, नई शुरुआत, नया दृष्टिकोण, आदि की अभी संभावना है. हालांकि अंतिम दो दिनों में यथासंभव कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. भागीदारी के कार्यों में धीमी गति से आगे बढ़ेंगे. वर्तमान समय में सरकारी और कानूनी मामले हल हो सकते हैं. टैक्स और सब्सिडी जैसे लाभ के लिए भी आप प्रयास कर सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह दांपत्यजीवन में झुके रहेंगे तो दूसरी ओर थोड़ी निरसता भी होगी. हालांकि फिर भी सप्ताह के मध्य में आप प्रियपात्र के साथ मुलाकात का प्रयास बढ़ाएंगे. इस समय में विवाहोत्सुक जातकों को भी योग्य जीवनसाथी के साथ मुलाकात के योग हैं. अंतिम दो दिनों में संबंधों में आप अकेला रहना काफी पसंद करेंगे. कामकाज में आपकी व्याकुलता का असर संबंधों पर न पड़े, इसका ध्यान रखें.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य का आपको काफी ध्यान रखना होगा, क्योंकि छोटी समस्या के प्रति लापरवाही आगे चलकर बड़ा रूप धारण कर सकती है. अंतिम चरण में शरीर में दर्द, मांसपेशइयों में खींचाव, पीठ दर्द, रक्तचाप की समस्या, माइग्रेन, आंखों में जलन आदि की समस्या बररार रहेगी. अनिद्रा के कारण भी बेचैनी हो सकती है. जिन लोगों को पहले से कमर में दर्द की शिकायत हो, वे अभी भारी वजन उठाने से बचें.

लकी डेट:14,17,19

कलर: पीला, लाल, सफेद, पीला

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपका हिम्मती स्वभाव अभी कई रूप ले सकता है, लेकिन जब निर्णय या रणनीति की बात हो तो दूसरों की सलाह लेने में संकोच न करें.

उपाय: इस सप्ताह अपने घर के दक्षिण-पूर्व कोने में जौ को लाल कपड़े में बांधकर रखना चाहिए. इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी. बच्चों पर शुभ असर होगा तथा वे स्वस्थ रहेंगे.

मकर- इस सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. करियर में तरक्की के साथ साथ धनलाभ के योग भी बन रहे हैं. परिवार के सदस्यों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते लाभ के योग हैं. धन संबंधित मामलों के लिए यह समय अच्छा है. रीयल स्टेट और धन के आदान-प्रदान से जुड़े लोगों को धनलाभ के संकेत हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आप चतुराई पूर्वक आगे तो बढ़ेंगे, लेकिन दूसरों की बातों में आकर गलत निर्णय न लेने की सलाह है. भागीदारी के कार्यों में भी संभले और सामने वाले व्यक्ति पर आंख मूंदकर विश्वास न करें. कानून विरोधी कदम उठाने से दूर रहें अन्यथा आगे चलकर प्रतिष्ठा धुमिल हो सकती है. सप्ताह के मध्य में आपकी निर्णयशक्ति कम रहेगी, लेकिन उत्तरार्द्ध में आफ कामकाज में बेहतर ध्यान दे सकेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपमें अभी किसी खास के प्रति आकर्षण काफी ज्यादा है और प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने की काफी इच्छा होगी, लेकिन अभी आप शाश्वत संबंधों की बजाय भोग विलास की भावनाओं से घिरे रहेंगे. किसी खास के प्रति आपका आकर्षण आपको मुश्किल में न डालें इसका ध्यान रखें. मुलाकातों के लिए अंतिम चरण बेहतर है.

हेल्थः इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि खासकर मामूली समस्या में आपकी लापरवाही आपको किसी बीमारी की ओर धकेल सकती है. सांस की तकलीफ, ब्लडप्रेशर, रीढ़ की हड्डी में दर्द, दिल की धड़कन की अनियमितता, त्वचा की बीमारी, चेतनातंत्र की समस्या हो तो काफी ध्यान रखना होगा सप्ताह में मध्य में डायबिटिज, मोटापा संबंधी मामले उभर सकते हैं.

लकी डेट:15,16, 20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह दिमाग खुला रखें और किसी की बात को जब तक तर्क की कसौटी पर नहीं कसतें, कोई फैसला न लें.

उपाय: इस सप्ताह घर का ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) साधना के लिए श्रेष्ठ है. यहां पर भगवान विष्णु की शत् नामावली या सहस्त्र नामावली का पाठ करने से रोग और दोषों से घर को मुक्ति मिलेगी.

कुम्भ- इस सप्ताह मिला-जुला रहेगा।सीनियर्स की मदद से कार्यक्षेत्र पर अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. अपना कोई आपको खुश रखने की हरसंभव कोशिश करेंगे. धन संबंधित मामलों को लेकर यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. मजबूत आर्थिक स्थिति के चलते किसी महंगी चीज की खरीददारी कर पाएंगे.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आप प्रोफेशनल कार्यों में ओतप्रोत रहेंगे. शायद तेजी से कमाई की आपको इच्छा होगी, जिससे शेयर बाजार और सट्टा गतिविधियों में आपका शॉर्टकट की ओर झुकाव हो सकता है. ऐसी किसी भी गतिविधि में आपकी सतर्कता काफी जरूरी है अन्यथा मुश्किल बढ़ जाएगी. कम्यूनिकेशन या वाणी के प्रभाव वाले कार्यों में खास तौर पर सतर्क रहें. आपके प्रोफेशनल परिचितों का सर्कल बढ़ने की संभावना है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके किसी खास के प्रति काफी आकर्षण रहेगा, लेकिन पहले दो दिन अपने साथी को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. सप्ताह के मध्य में प्रेमियों की मुलाकात या कम्यूनिकेशन का आयोजन हो सकता है. अभी एक दूसरे के साथ संदेशव्यवहार और बातचीत में वाणी स्पष्ट रखें.

हेल्थः इस सप्ताह मानसिक तौर पर आप उत्साह में रहने का प्रयास करेंगे, लेकिन कोई न कोई छोटी चोट या मौसमी बदलाव के कारण होने वाली समस्याएं आपको घेरने का प्रयास करेगी. सप्ताह के मध्य से आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. अंतिम चरण में सार्वजनिक जीवन में आपकी सक्रियता बढ़ने से बेहतर अनुभव करेंगे.

लकी डेट:15,16, 20

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह यदि नौकरी या व्यवसाय संबंधी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो तो पहले दो दिन इससे परहेज करें.

उपाय: इस सप्ताह घर के पश्चिम में हरी या श्यामा तुलसी का पौधा लगाएं तथा नियमित रूप से इसे जल दें,तो रुके कार्यों में प्रगति होगी. मांगलिक कार्य के साथ आर्थिक लाभ के योग बनेंगे.

मीन- इस सप्ताह नई योजनाएं बनाकर काम करने के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. व्यापार में लाभ होने के संकेत हैं. धन संबंधित मामलों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. अपने बच्चों के भविष्य के बारे में चीजें प्लान करने की सोच कर सकते हैं.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आप अनिश्चितता के माहौल के बीच प्रोफेशनल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जिसमें अभी धीमी लेकिन स्थिर गति से गाड़ी पटरी पर चढ़ने लगेगी. काम के प्रति आपमें नया दृष्टिकोण आ सकता है. आप कुछ नया करें तो कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन कोई भी कदम सावधानी से उठाए. दूर स्थान या विदेशी कार्यों में अभी थोड़ी अनिश्चितता आ सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में काफी रूचि लेंगे. मुलाकात और कम्यूनिकेशन बढ़ाने के लिए शुरुआती समय बेहतर रहेगा. आप कामकाज में थोड़ा व्यस्त रहेंगे, जिससे संबधों में कम समय दे सकेंगे हालांकि अंतिम चरण में आपमें रोमांस की भावना काफी रहने के कारण प्रियपात्र या जीवनसाथी के साथ बेहतर पल बिता सकेंगे. अभी आपको संबंधों में क्रोध को थोड़ा अंकुश में रखने की जरूरत है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कुल मिलाकर अच्छा ही रहेगा, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन दोपहर के बाद थोड़ी थकावट, आलस, दांत में दर्द आदि हो सकती है. दूसरों की तकलीफ को लेकर ज्यादा चिंता करने से आपका स्वास्थ्य खराब होने की भी संभावना है. यदि थोड़ी सतर्कता रखेंगे तो आप पूरी मस्ती और जोश के साथ यह समय व्यतीत कर सकेंगे और पहले की समस्याएं भूल जाएंगे.

लकी डेट: 14,17,19

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह कोई यात्रा न करें अन्यथा आपको स्वास्थ्य समस्या या चोट की संभावना हो सकती है.

उपाय: इस सप्ताह घर की पश्चिम-उत्तर दिशा को स्वच्छ रखें. महत्वपूर्ण कागजात इस स्थान पर रखेंगे तो कार्यों में सफलता मिलेगी यदि यहां किसी प्रकार के सामान रखने का स्थान परिवर्तन करें. धन प्राप्ति के लिए घर में मनी प्लांट लगाएं.

“दैवज्ञ” डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें