11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा से अयोध्या जाना होगा आसान, गोमतीनगर तक के लिये खुलेगी विकली ट्रेन

ट्रेन हंसडीहा, बाराहाट, भागलपूर,सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगुसराय, बरौनी,हाजीपूर, सोनपूर, छपरा , सिवान, गोरखपूर, बसती, गोंडा, बाराबंकी होते हुये गोमतीनगर तक जाएगी. ट्रेन सपताह में एक दिन चलेगी. यह ट्रेन दिन के 2 बजकर 10 मिनट में गोड्डा से खुलेगी. तथा दूसरे दिन सुबह 7 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.

गोड्डा सांसद डा निशिकांत दूबे के पहल से जिले के लोगो को एक और ट्रेन का तोहफा मिला है. इस ट्रेन से जिलेवासी सीधे अयोध्या की दूरी तक कर सकेगें. यह ट्रेन लखनउ तक जाएगी. हालांकि ट्रेन कब से खुलेगी इसकी अधिकारिक सूचना नहीं मिल पायी है. लेकिन सांसद के द्वारा इस ट्रेन की गोड्डा से खुलने की जानकारी अपने फेसबुक वाल पर साझा की गयी है. सांसद ने बताया है कि यह ट्रेन विकली होगी. सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने भी नय ट्रेन के चालू होने की सूचना अपने फेसबुक वाल पर साझा करते हुये सांसद व रेलमंत्री को साधूवाद दिया है. बताया कि नये साल में मकर संक्राति पर जिले के लेागो को तोहफा मिला है. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिंहा के द्वारा रेलवे के ओर से चिटठी जारी की गयी है. सांसद डा दूबे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है.

शनिवार को गोड्डा से दिन के 2.10 बजे खुलेगी ट्रेन

ट्रेन सपताह में एक दिन चलेगी. यह ट्रेन दिन के 2 बजकर 10 मिनट में गोड्डा से खुलेगी. तथा दूसरे दिन सुबह 7 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. साथ ही गोमतीनगर से यह ट्रेन शुक्रवार को दिन के 11 .10 बजे गोड्डा के लिये खुलेगी. ट्रेन हंसडीहा, बाराहाट, भागलपूर,सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगुसराय, बरौनी,हाजीपूर, सोनपूर, छपरा , सिवान, गोरखपूर, बसती, गोंडा, बाराबंकी होते हुये गोमतीनगर तक जाएगी. ट्रेन के चालु होने अथवा किराये आदि की सूचना साझा नही की गयी है. ट्रेन के खुलने का उदघाटन जल्द ही किया जाएगा.

लंबी दूरी दिल्ली, टाटा, रांची ,पटना, कोलकाता के लिये खुलने वाले ट्रेन में लखनउ भी शामिल

मालूम हो कि सांसद डा निशिकांत दूबे के पहल पर ही पहले दिल्ली के लिये हमसफर ट्रेन की शुरूआत गोड्डा से दिल्ली के लिये खुलनी ट्रेन के उदघाटन के साथ हुयी थी. इसके बाद बीते दो सालों में गोड्डा से रांची के लिये रोजाना तथा सप्ताह में तीन दिन वनांचल एक्स, गोड्डा से टाटा , कोलकाता व पटना के लिये खुलती है. अब लखनऊ के लिये भी लंबी दूरी की ट्रेन यहां से खुलेगी. इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेन यहां से खुलती है.

हंसडीहा-देवघर नये रेल मार्ग के निर्माण पर भी नये साल में परिचालन की संभावना

सांसद प्रतिनिधि से मिली मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही नये साल में हंसडीहा से देवघर नये रेल मार्ग पर परिचालन की संभावना है. मालुम हो कि उक्त पथ का सीआरएस पहले ही हो चुका है. अभी दुमका होते हुये देवघर व जसीडिह तक जाना होता है. इस मार्ग पर परिचालन होने से जिलेवासियो केा जसीडिह तथा देवघर की यात्रा सुगम हो जाएगी साथ ही नये ट्रेन का तोहफा भी जिले के लोगो को मिलेगा. इस मार्ग पर परिचालन होने से बैद्यानाथ धाम की दूरी भी घट जाएगी.

नये ट्रेन की समय सारिणी

गोड्डा से खुलने का समय

स्टेशन             समय

गोड्डा से             02 .10 बजे दिन में

बरौनी             07.55 बजे

सोनपुर से             09.32 बजे रात में

गोरखपूर से             02.40 बजे

गोमतीनगर             7.30 बजे पहुंचेगी

गोमतीनगर से खुलने की समय सारिणी

स्टेशन             खुलने का समय

गोमतीनगर             15.35 बजे

गोरखपूर             20.50 बजे

सोनपूर से             01.55 बजे

बरौनी                    04.20 बजे

गोड्डा 11.10 बजे

Also Read: मधुपुर- रांची एक्सप्रेस को सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें