Loading election data...

झारखंड: कुएं की मरम्मत में फर्जीवाड़े का खुलासा, बीडीओ ने मुखिया, पंचायत सचिव व जेई को किया शो-कॉज

गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति ने खिजुरी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और कनीय अभियंता को शो-कॉज किया है. खिजुरी पंचायत में कूप मरम्मत के बिना एफटीओ व एमबी बुक करने का मामला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 12:45 PM

गिरिडीह: तिसरी प्रखंड के बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति ने खिजुरी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और कनीय अभियंता को शो-कॉज किया है. खिजुरी पंचायत में 15वें वित्त योजना के तहत शोभरण राय और सिकंदर तुरी का कूप (कुआं) मरम्मत होना था. बिना काम के मुखिया व पंचायत सचिव ने फंड ट्रांसफर ऑर्डर व एमबी बुक कर दिया था. सूचना मिलने पर बीडीओ ने जांच की और प्रतिवेदन डीडीसी को भेजा. ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ ने एफटीओ को रद्द करवाया और एमबी अपने कब्जे में कर लिया. एमबी में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. बीडीओ ने कूप मरम्मत कार्य की जांच की तो यह पाया कि उसमें बिना काम के एफटीओ व एमबी बुक कर दिया गया था.

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद कूप मरम्मत शुरू

प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई तो शोभरन राय के कूप का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. कूप को जगह-जगह पर तोड़ कर उसकी मरम्मत की जा रही है. इधर, बिचौलियों के साथ-साथ मुखिया व पंचायत सचिव ने राशि की बंदरबांट के लिए योजना को पारित कर बिना काम के दूसरा कूप को दिखा कर पैसा निकालने के लिए एफटीओ कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ ने एफटीओ को रद्द करवाया और एमबी अपने कब्जे में कर लिया. एमबी में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ.

Also Read: झारखंड: रांची की छात्रा ने धनबाद में की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, हिरासत में कोचिंग संचालक

बीडीओ ने किया शो-कॉज

बीडीओ ने संबंधित लोगों को शो-कॉज किया है. बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति ने शोभरन राय और सिकंदर तुरी के कूप मरम्मत कार्य की जांच की तो यह पाया कि उसमें बिना काम के एफटीओ व एमबी बुक कर दिया गया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन एफटीओ को रद्द करवाया और एमबी को कब्जे में ले लिया. मुखिया, पंचायत सचिव व जेई को शो-कॉज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को भेज दी गयी है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Next Article

Exit mobile version