पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की ओर से माध्यमिक-उच्च माध्यमिक की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, आईसीएसइ (10वीं) और आईएससी (12वीं) के अलावा सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं और 12वीं, दोनों परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. आईसीएसई काउंसिल में इस साल एप के जरिये परीक्षा के मार्क्स को अपलोड करने की नयी तकनीक का प्रयोग किया गया है.
बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि सभी परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. अब रिजल्ट 20-22 मई के अंदर निकाले जाने की संभावना है. जिसमें आईसीएसई के नतीजे 15-20 मई के अंदर घोषित किये जा सकते हैं. वहीं, सीबीएसई के नतीजे 22-23 मई के बीच घोषित किये जा सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च माध्यमिक परिषद के सूत्रों के मुताबिक, इस साल रिकॉर्ड संख्या में परीक्षार्थी पास होने जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के एक अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा 2023 के रिव्यू व स्क्रूटनी का काम भी पूरा हो चुका है. अंकों से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच का काम भी पूरा हो गया है.
Also Read: JAC 10th-12th Result 2023: SMS के जरिए भी देख सकते हैं झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे
गौरतलब है कि एक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि सीबीएसई और आइसीएसई के विद्यार्थी संबंधित बोर्ड परीक्षाओं में 98, 99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल हो रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सतर्कता व उदारता से करें. किसी भी मामले में अंकों को लेकर कोई भूल न हो.
अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद मार्कशीट तैयार करने के काम में जुट गयी है. बोर्ड 20 मई के अंदर ही नतीजे घोषित कर सकता है. वहीं, एचएस काउंसिल के सूत्रों के अनुसार माध्यमिक के नतीजे आने के एक सप्ताह के अंदर ही उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे घोषित किये जायेंगे. बोर्ड व काउंसिल की ओर से मार्कशीट छपने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जायेगी.