पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गैस सिलिंडर में ब्लास्ट, 11 लोग जिंदा जले, 5 की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के श्यामपुर में रसोई गैस सिलिंडर फटने से 11 लोग झुलस गये है और 5 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.सिलिंडर से तेज रिसाव के चलते घर गैस से भर गया. तभी बाहर रखा सिलिंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया. इससे पूरा इलाका थर्रा उठा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 12:58 PM
an image

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के श्यामपुर में रसोई गैस सिलिंडर ब्लास्ट में 11 लोग झुलस गये है और 5 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि श्यामपुर के बाछारी ग्राम पंचायत के आरगोरी गांव में रहनेवाले अशोक मंडल के घर में सिलिंडर से गैस रिसने लगी. उस सिलिंडर को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया गया. सिलिंडर से तेज रिसाव के चलते घर गैस से भर गया. तभी बाहर रखा सिलिंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया. इससे पूरा इलाका थर्रा उठा. इसमें कुल 11 लोग झुलस कर घायल हो गये. घटनास्थल पर आग लग गयी.

Also Read: भाटपाड़ा बम विस्फोट मामले में हत्या का केस दर्ज, रेलवे लाइन पर स्निफर डॉग की मदद से चल रहा तलाशी अभियान
स्थानीय लोगों ने श्यामपुर थाने को घटना की सूचना दी

स्थानीय लोगों ने श्यामपुर थाने को घटना की सूचना दी. पता चला है कि बुधवार को अशोक मंडल के घर में नया गैस सिलिंडर आया था. घर में डिलीवर होने के कुछ देर बाद ही सिलिंडर से गैस रिसने लगी. आग में झुलसे 11 लोगों को पहले उलबेड़िया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुरी तरह घायल पांच लोगों को कोलकाता के एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहां दो बच्चों व दो महिलाओं समेत पांच घायलों की हालत नाजुक बतायी गयी है. उनका इलाज चल रहा है.इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: एसपी सिन्हा, सुबीरेश भट्टाचार्य,कल्याणमय गांगुली,पर्णा बोस समेत 12 बनाये गये आरोपी
सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण घटी घटना

मिली जानकारी के अनुसार अशोक मंडल के घर नए गैस सिलेंडर की डिलीवरी दी गई थी. परिवार के अनुसार, डिलीवरी मैन के जाने के बाद ही सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया . रसोई घर में अन्य सिलेंडर से खाना बनाते समय जब इसकी भनक लगी तो अशोक मंडल ने पास में रखे उक्त सिलेंडर को घर से बाहर फेंक दिया . लेकिन गैस सिलिंडर को फेकने के दौरान ही वह फट गया और इतनी बड़ी घटना घट गई .

Also Read: बंगाल में पंचायत चुनाव: तृणमूल कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, मुकुल रॉय ने की बैठक

Exit mobile version