24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 16 लाख की ठगी करने वाला झारखंड के लातेहार से गिरफ्तार

असीमा खातून ने उस शख्स को एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए 16 लाख रुपये दे दिये. रुपये लेने के बाद संजय साव ने असीमा से कहा कि वह कॉलेज जाकर अपना एडमिशन करा सकती है. असीमा खातून जब एडमिशन कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गयी, तो पता चला कि कॉलेज फर्जी है.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने झारखंड (Jharkhand) से गिरफ्तार किया है. खड़गपुर (Kharagpur) के घाटाल थाना (Ghatal Police Station) की पुलिस ने ठगी के आरोपी को झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित कामता गांव से गिरफ्तार है. उसका नाम संजय साव है.

संजय ने असीमा खातून से मेडिकल में एडमिशन के लिए लिये 16 लाख

जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले एक अखबार में एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए एडमिशन का विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. घाटाल शहर के गंभीरनगर निवासी असीमा खातून ने विज्ञापन में दिये गये नंबर पर संपर्क किया. जिस व्यक्ति ने फोन उठाया, उसने असीमा खातून से मेडिकल में एडमिशन कराने के लिए 16 लाख रुपये की मांग की.

एडमिशन लेने पहुंची असीमा तो मालूम हुआ- कॉलेज फर्जी है

असीमा खातून ने उस शख्स को एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए 16 लाख रुपये दे दिये. रुपये लेने के बाद संजय साव ने असीमा से कहा कि वह कॉलेज जाकर अपना एडमिशन करा सकती है. असीमा खातून जब एडमिशन कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गयी, तो पता चला कि कॉलेज फर्जी है. इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.

Also Read: बंगाल में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार

संजय को गिरफ्तार कर घाटाल लायी बंगाल पुलिस

असीमा खातून की शिकायत के आधार पर बंगाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. घाटाल थाना की पुलिस झारखंड पहुंची और लातेहार के कामता गांव से संजय साव को धर दबोचा. पुलिस उसे गिरफ्तार करके घाटाल ले आयी. आरोपी संजय साव से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि असीमा खातून जैसी कितने लोगों को उसने अपना शिकार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें