Lockdown in Bengal: लॉकडाउन के बीच बंगाल में पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत,देखें वीडियो

Lockdown in Bengal: लॉकडाउन के दौरान पश्‍चिम बंगाल के 24 परगना जिले में पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गयी.

By Amitabh Kumar | April 22, 2020 2:31 PM
an image

Lockdown in Bengal: लॉकडाउन के दौरान पश्‍चिम बंगाल के 24 परगना जिले में पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गयी. जानकारी के अनुसार यहां राहत सामाग्री बांटने को लेकर स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गये. कई दिनों से लोगों को खाद्य सामाग्री नहीं मिल पा रहा था जिससे वे नाराज थे. इस झड़प में पांच पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.

टीवी रिपार्ट के अनुसार जब पुलिस भीड़ को समझाने पहुंची तो कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. इस भिड़ंत का वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला पर लाठी चलाता नजर आ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार इस भिड़ंत में नदेडि़या थाना प्रभारी के सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 40 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गयी है जो 3 मई तक जारी रहेगी. केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लोगों के बीच राहत सामाग्री बांटी जा रही है जिससे वे अपना जीवन यापन कर सकें.

वार्ड नंबर9 बदुरिया नगर पालिका पार्षद अरित्रा घोष ने बताया कि 21 अप्रैल को हमने वहां प्रत्येक परिवार को राशन सामग्री दी थी. आज मुझे एक जानकारी मिली कि स्थानीय लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया है. जब पुलिस वहां गई तो उन पर हमला किया गया. प्रशासन अब मामले को देख रहा है.

Also Read: EXCLUSIVE: लॉकडाउन के बाद बाहर से आनेवाले झारखंडी भाइयों की मदद के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने कसी कमर’, पढ़ें खास बातचीत
बंगाल में कोरोना से अब तक 15 की मौत

गौर हो कि बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी है. इस महामारी ने पश्चिम बंगाल में अब तक 15 लोगों की जान ले ली है. उधर, पिछले 24 घंटे में 29 नये मामले सामने आये हैं. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार तक प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़ कर 274 हो गयी है. श्री सिन्हा ने बताया कि जो नये 29 मामले आये हैं, वह कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बर्दवान तथा हुगली से हैं.

ये हैं रेड जोन में

सिन्हा ने यह भी बताया कि कोलकाता, हावड़ा तथा उत्तर 24 परगना के अलावा अब पूर्व मेदिनीपुर भी रेड जोन में आ गया है. पूर्व में यह रेड से ऑरेंज जोन में आया था. लेकिन फिर नये मामले के बाद यह रेड जोन में चला गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल में पिछले 14 दिनों से कोई मामला देखने को नहीं मिला है. मुख्य सचिव ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि राजस्थान के कोटा में बंगाल के कई विद्यार्थी फंसे हुए हैं. लेकिन उन्हें फिलहाल बंगाल में लाने की योजना नहीं है.

Exit mobile version