22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन की राह पर पश्चिम बंगाल की 60 हजार नर्सें, 25 अगस्त को रामलीला मैदान से निकालेंगी रैली

West Bengal News: एक ही ग्रेड पर कार्य करने वाले अन्य विभाग के सकारी कर्मचारियों का वेतन नर्सों से अधिक है. ग्रेड टू ग्रेड वन वन (बी), वन वन (ए) कर्मियों पर कार्य कर रही नर्सों का वेतन कम है. वहीं, इन्हीं ग्रेड पर कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों का वेतन अधिक है.

West Bengal News: नर्सेस यूनिटी (Nurses Unity) की ओर 25 अगस्त को रामलीला मैदान से रानी रासमणि एवेन्यू तक महारैली निकाली जायेगी. इसी दिन संगठन की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. यह जानकारी संगठन की वरिष्ठ सदस्य भास्वती मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य भर में करीब 60 हजार नर्सें विभिन्न सरकारी अस्पतालों से जुड़ी हैं. हम नर्सों को वर्षों से सरकारी उदासीनता का शिकार होना पड़ रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने हमारी मांगों को किया अनसुना

उन्होंने कहा कि एक ही ग्रेड पर कार्य करने वाले अन्य विभाग के सकारी कर्मचारियों का वेतन नर्सों से अधिक है. ग्रेड टू ग्रेड वन वन (बी), वन वन (ए) कर्मियों पर कार्य कर रही नर्सों का वेतन कम है. वहीं, इन्हीं ग्रेड पर कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों का वेतन अधिक है. वेतन के स्तर को ठीक करने के लिए कई बार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से मांग की गयी है, पर हमारी इस मांग को अनसुना किया जा रहा है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में 700 फीसदी बढ़े डेंगू के मामले, 11 नगर निकायों में तेजी से बढ़े बुखार के केस

…तो करेंगे वृहत्तर आंदोलन

ऐसे में अब सड़क पर उतरने के अलावा हमारे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को रानी रासमणि एवेन्यू में एक मीटिंग करने के बाद हमलोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपने जायेंगे. इसके बाद भी अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं, तो हम वृहत्तर आंदोलन करेंगे.

Also Read: Sushovan Banerjee: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एक रुपए वाले चिकित्सक का निधन

एक ही ग्रेड पर कार्य करने वाले अन्य विभाग के सकारी कर्मचारियों का वेतन नर्सों से अधिक है. ग्रेड टू ग्रेड वन वन (बी), वन वन (ए) कर्मियों पर कार्य कर रही नर्सों का वेतन कम है. वहीं, इन्हीं ग्रेड पर कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों का वेतन अधिक है. वेतन के स्तर को ठीक करने के लिए कई बार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से मांग की गयी है, पर हमारी इस मांग को अनसुना किया जा रहा है.

भास्वती मुखर्जी, नर्सेस यूनिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें