पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोविड के 624 नये मामले आये सामने, 18 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus in Kolkata) संक्रमण के मामलों के बीच पश्चिम बंगाल ( West bengal) की राजधानी कोलकाता में भी इसके नये मामले सामने आने का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 624 (coronavirus record cases) नये मामले सामने आये. एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17,907 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
कोलकाता: देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी इसके नये मामले सामने आने का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 624 नये मामले सामने आये. एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17,907 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
अब तक 653 की मौत
उधर, पिछले 24 घंटे में रिकवरी रेट 64.76 फीसदी से बढ़ कर 65.44 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 526 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर 11,719 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार अब तक 653 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 5,535 हो गयी है. उधर, पिछले 24 घंटे में 9,513 नमूने जांचे गये हैं. अब तक कुल 4,78,419 सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें से 3.74 फीसदी लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं. अब 6,931 संदिग्ध कोरेंटिन सेंटर में हैं, जबकि 95,944 संदिग्ध होम कोरेंटिन में हैं.
Also Read: शादी के एक दशक बाद पश्चिम बंगाल की इस महिला को पता चला कि वास्तव में वह पुरुष है
कोलकाता ने बनाया नया रिकॉर्ड
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना का पहला मामला कोलकाता में सामने आया था. साढ़े तीन महीने के बाद भी महानगर की स्थिति में सुधरने के बजाय लगतार बिगड़ती जा रही है. राज्य में सबसे खराब हालत कोलकाता के हैं. महानगर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 180 लोग संक्रमित हुए हैं. एक दिन में छह की मौत हुई है. यहां अब तक 5,753 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 372 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोरोना के 1,772 सक्रिय मामले हैं. कोलकाता में अब तक 3,609 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे 399 लोग स्वस्थ हुए हैं.
24 घंटे में इन जिलों में हुई मौत
बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे में कोलकाता में सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा दक्षिण 24 परगना जिले में एक, उत्तर 24 परगना में दो, हुगली में एक, हावड़ा में तीन, पश्चिम मिदनापुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Posted By : Pawan Singh