20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका, अलीपुरद्वार विधायक सुमन कांजीलाल TMC में शामिल

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य के उत्तरी हिस्से में अलीपुरद्वार के विधायक कांजीलाल को पार्टी का झंडा सौंपा. इस साल राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले कांजीलाल ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए, जिससे भाजपा को तगड़ा झटका लगा है.

पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. अलीपुरद्वार से बीजेपी विधायक सुमन कांजीलाल ने रविवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए.

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कांजीलाल को पार्टी का झंडा सौंपा

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य के उत्तरी हिस्से में अलीपुरद्वार के विधायक कांजीलाल को पार्टी का झंडा सौंपा. इस साल राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले कांजीलाल ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए, जिससे भाजपा को तगड़ा झटका लगा है.

सुमन कांजीलाल के पार्टी में शामिल होने के बाद टीएमसी ने किया ट्वीट

भाजपा नेता सुमन कांजीलाल के पार्टी में शामिल होने की जानकारी खुद टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी. टीएमसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, भाजपा के जनविरोधी नीतियों और नफरत भरे एजेंडे को खारिज करते हुए सुमन कांजीलाल आज हमारे राष्ट्रीय महासचिव श्री की उपस्थिति में टीएमसी परिवार में शामिल हो गये. विधायक ने जाना सच कि भाजपा का लोगों की सेवा करने का कोई इरादा नहीं है.

Also Read: पश्चिम बंगाल: टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद बीरभूम एसपी का हुआ ट्रांसफर, भास्कर मुखर्जी बनाए गए नए एसपी

कांजीलाल के भाजपा छोड़कर जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि कांजीलाल के भाजपा छोड़कर जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Also Read: Tripura Election 2023: टीएमसी ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, सोमवार को ममता बनर्जी रोड शो में भरेंगी हुंकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें