Loading election data...

West Bengal Assembly Election 2021 : चुनाव से पहले मौलाना अब्बास सिद्दीकी ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बारे में कही ये बात

West Bengal Assembly Election 2021 पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश में राजनीति गतिविधियां तेज हो गयी है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में फुरफुरा शरीफ दरगाह के प्रभावशाली मौलाना पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने गुरुवार को एक नया राजनीतिक संगठन इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) बनाने की घोषणा की. इस मौके पर पीरजादा सिद्दीकी ने कहा कि नव गठित संगठन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2021 8:39 PM
an image

West Bengal Assembly Election 2021 पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश में राजनीति गतिविधियां तेज हो गयी है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में फुरफुरा शरीफ दरगाह के प्रभावशाली मौलाना पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने गुरुवार को एक नया राजनीतिक संगठन इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) बनाने की घोषणा की. इस मौके पर पीरजादा सिद्दीकी ने कहा कि नव गठित संगठन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है.

कोलकाता प्रेस क्लब में अपने राजनीतिक संगठन की शुरूआत के मौके पर सिद्दीकी ने कहा कि हमने इस पार्टी का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया है कि संवैधानिक लोकतंत्र की रक्षा हो. वहीं, समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बारे मे पूछे जाने पर अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि ओवैसी साहब मुझसे मिले और हमने उन्हें विस्तार से बताया. एआईएमआईएम चीफ ने मुझसे कहा कि वह साथ में खड़े हैं.

अब्बास सिद्दीकी ने आगे कहा कि ओवैसी साहब भी संविधान और देश के बारे में सोचते हैं, लेकिन लोग उनके बारे में गलत कहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि नया राजनीतिक संगठन बनाने और चुनाव लड़ने से क्या अल्पसंख्यक वोटों का बंटवारा होगा, जिससे तृणमूल कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है, सिद्दीकी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की चुनाव संभावनाओं के बारे में चिंता करना उनका काम नहीं है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के साथ एक गठबंधन की संभावना के बारे में किये गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के मार्च को रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सभी को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी ममता बनर्जी की है.

Also Read: Farm Laws : SC की बनायी कमिटी के सदस्यों ने किसान संगठनों से की बातचीत, कानूनों के क्रियान्वयन में सुधार संबंधी मिले सुझाव

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version