West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Injured In Nandigram पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राकेश टिकैत बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चाहती है कि थोड़े आंसू बहाकर लोगों की सहानूभूति बटोर ली जाए. लेकिन, पश्चिम बंगाल में उनका काम तमाम हो चुका है. अनिल विज ने साथ ही कहा कि उनको कोई ऐसी चोट नहीं लगी है कि वह इतना प्रचार कर रही हैं.
इन सबके बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही एक वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. ममता बनर्जी ने कहा कि वे दो से तीन दिन में आपके बीच लौट आएंगी. ममता बनर्जी ने वीडियो में कहा कि बुधवार को हुए हमले उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं हैं. जिससे हाथ-पैर और लिंगामेंट में काफी दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं कार के पास खड़ी थी, जब मुझे उन लोगों ने धक्का मारा. फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रही हूं, लेकिन जल्द ही कोलकाता से रवाना हो जाऊंगी.
गौर हो कि बुधवार को नंदीग्राम में कथित रूप से ममता बनर्जी पर हमला हुआ. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गईं, जिससे उनके एक पैर में चोट आई है. रियापारा में एक मंदिर के बाहर हुई इस घटना को उन्होंने साजिश का हिस्सा बताया. मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, इसके बावजूद इस घटना से सुरक्षा सवालों के घेरे में है.
Upload By Samir Kumar