बंगाल चुनाव 2021 के सातवें चरण में 75.06 फीसदी वोटिंग, मुर्शिदाबाद में 80.30, दक्षिण कोलकाता में 59.91 फीसदी

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 सातवें चरण का मतदान: बंगाल चुनाव के सातवें चरण में शाम 5 बजे तक छिटपुट हिंसा के बीच 75.06 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 80.30 फीसदी मतदान मुर्शिदाबाद में हुआ. दक्षिण दिनाजपुर में 80.21, मालदा में 78.76 और पश्चिमी बर्दवान में 70.34 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे कम 59.91 फीसदी मतदान दक्षिण कोलकाता में हुआ. इसके साथ ही 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों के 268 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी मतदान हुआ था. आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी. 292 विधानसभा सीटों की मतगणना 2 मई को एक साथ करायी जायेगी. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2021 7:19 PM

मुख्य बातें

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 सातवें चरण का मतदान: बंगाल चुनाव के सातवें चरण में शाम 5 बजे तक छिटपुट हिंसा के बीच 75.06 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 80.30 फीसदी मतदान मुर्शिदाबाद में हुआ. दक्षिण दिनाजपुर में 80.21, मालदा में 78.76 और पश्चिमी बर्दवान में 70.34 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे कम 59.91 फीसदी मतदान दक्षिण कोलकाता में हुआ. इसके साथ ही 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों के 268 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी मतदान हुआ था. आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी. 292 विधानसभा सीटों की मतगणना 2 मई को एक साथ करायी जायेगी. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

बंगाल में शाम 5 बजे तक 75.06 फीसदी हुई वोटिंग

पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर सोमवार (26 अप्रैल) को सातवें चरण में शाम 5 बजे तक 75.06 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान मुर्शिदाबाद में हुआ है. यहां 80.30 फीसदी, दक्षिण दिनाजपुर में 80.21 फीसदी, मालदा में 78.76 फीसदी और पश्चिमी बर्दवान में 70.34 फीसदी. कोलकाता में सिर्फ 59.91 फीसदी मतदान हुआ है.

ममता बनर्जी ने मित्रा इंस्टीट्यूट में किया मतदान

ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के मित्रा इंस्टीट्यूट के बूथ में व्हीलचेयर पर जाकर मतदान किया. सुबह इसी केंद्र पर अभिषेक ने भी मतदान किया था.

भाजपा प्रत्याशी पर्णो मित्रा को हुआ कोरोना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार पर्णो मित्रा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं. उन्होंने सोमवार को यह जानकारी दी. पर्णो मित्रा ने कहा कि वह कोविड-19 संक्रमित पायी गयी हैं. टॉलीवुड की एक्ट्रेस पर्णो मित्रा उत्तर 24 परगना में बारानगर से भाजपा प्रत्याशी हैं, जहां 17 अप्रैल को चुनाव हुआ था.

सेना से रिटायर होने के बाद बंगाल की जनता की अदालत में ‘जनता का जनरल’

ममता के केष्टो को आ गया सीबीआइ का बुलावा

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अणुव्रत मंडल उर्फ केष्टो को सीबीआइ का नोटिस आ गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गाय तस्करी मामले में मंगलवार को सीबीआइ दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है. नोटिस के बाद से तृणमूल कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. एक दिन पहले ही ममता ने कहा था कि इस बार अगर पुलिस नजरबंद करे, तो कोर्ट चले जाना.

ममता ने फिर दी धमकी, फिरहाद को घेरकर लगे जय श्रीराम के नारे

सातवें चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की धमकी भरी भाषा जारी है. उन्होंने चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी देने के अलावा यह भी कहा है कि केंद्रीय बल के जवान बंगाल में कोरोना का संक्रमण फैला रहे हैं. ममता ने कहा कि जवानों को तृणमूल के कैंप ऑफिस में घुसने नहीं दिया जायेगा. उधर, कोलकाता पोर्ट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार फिरहाद हकीम को घेरकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाये हैं. इससे भी तृणमूल कांग्रेस बौखला गयी है.

सातवें चरण की वोटिंग के बीच बीरभूम में बम विस्फोट से क्षेत्र में सनसनी

सातवें चरण की वोटिंग के बीच बीरभूम जिला में बम विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा उठा. नानूर थाना अंतर्गत किरनाहर गांव स्थित काफूरपुर में लाल्टू शेख के परित्यक्त शौचागार में बम विस्फोट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पहुंच गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

कोलकाता में 3 बजे तक 52.97 फीसदी, बंगाल में 67.27 प्रतिशत मतदान

कोलकाता में 3 बजे तक 52.97 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. मुर्शिदाबाद दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा 72.66 फीसदी, दक्षिण दिनाजपुर में 72.58 फीसदी और मालदा में 70.14 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बर्दवान में इन सभी जिलों से कम लेकिन कोलकाता से ज्यादा 62.42 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.

नंदीग्राम वाले नगेंद्रनाथ त्रिपाठी बीरभूम के एसपी बनाये गये

नंदीग्राम चुनाव के दौरान विशेष दायित्व निभाने वाले नागेंद्रनाथ त्रिपाठी को बीरभूम का एसपी बनाया गया है. इस आइपीएस अधिकारी को नंदीग्राम में मतदान के दिन दबंग अंदाज में देखा गया था. नंदीग्राम के बोयाल बूथ पर ममता बनर्जी के धरना पर बैठने के बाद त्रिपाठी सुर्खियों में आये थे. हाल में उनका बीरभूम जैसे संवेदनशील क्षेत्र में तबादला किया गया है. उनकी नियुक्ति पर तृणमूल ने सवाल उठाये थे.

कहीं सेंट्रल फोर्स, तो कहीं पुलिस से उलझे तृणमूल नेता, पुलिस अफसर से बोलीं सायोनी - 2 मई के बाद तुम्हारी खबर लेंगे

सुर्खियों में रहते हैं तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल

बोलपुर में बीरभूम जिले के टीएमसी अनुब्रत मंडल लगातार सुर्खियों में रहते रहे हैं. इसके पहले 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधी दलों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने अनुब्रत मंडल को नजरबंद किया था. कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और केंद्रीय अर्धसैनिक बल पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि अनुब्रत मंडल को इस बार नजरबंद किया गया, तो वह सर्वोच्च न्यायालय जायेंगी.

29 अप्रैल के मतदान से पहले बीरभूम के तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें चरण में 29 अप्रैल को बीरभूम में मतदान के चार दिन पहले सातवें चरण के मतदान के दौरान दो ऑफिसर इंचार्ज (ओसी) सहित तीन पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया गया. नलहाटी थाना के ऑफिसर इंचार्ज कोविड से संक्रमित हुए हैं. दुबराजपुर में एक नये ओसी को नियुक्त किया गया है. हालांकि, निवर्तमान ओसी को अभी तक कोई पोस्टिंग नहीं दी गयी है. प्रसेनजीत दत्त को दुबराजपुर का नया ओसी नियुक्त किया गया है.

बंगाल में मतदान के बीच बूथ से पुलिस ने किया बीजेपी एजेंट को गिरफ्तार, ये है आरोप

सातवें चरण में 1:30 बजे तक 55.12 फीसदी वोट

बंगाल में सातवें चरण में 1:30 बजे तक 55.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. दक्षिण दिनाजपुर में 58.83 फीसदी, मालदा में 58.10 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 60.50 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 41.66 फीसदी और पश्चिमी बर्दवान में 50.47 फीसदी मतदान हो चुका है.

केंद्रीय बल के जवानों के साथ मिलकर दुर्गापुर में बूथ पर कब्जा

दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के इस्पात नगर के मारकोनी विद्यासागर प्राइमरी स्कूल में 69 नंबर बूथ पर केंद्रीय बल के जवानों के साथ मिलकर बूथ पर कब्जा करने का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा है. मतदाताओं के हंगामा के बाद भारी संख्या में केंद्रीय बल के जवानों को वहां तैनात किया गया.

वोटिंग में कोलकाता फिसड्डी, मुर्शिदाबाद, मालदा में सबसे ज्यादा मतदान

शुरुआती चार घंटे की वोटिंग में बंगाल की राजधानी कोलकाता के मतदाता फिसड्डी साबित हुए हैं. मुर्शिदाबाद, मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 11 बजे तक मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा 42.43 फीसदी मतदान हो चुका था. मालदा में 40.15 फीसदी, दक्षिण दिनाजपुर में 39.59 फीसदी और पश्चिमी बर्दवान में 34.17 फीसदी वोटिंग हुई है. दक्षिण कोलकाता में सिर्फ 27.56 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर कुल 37.72 फीसदी वोटिंग हुई है.

बंगाल में 11:30 बजे तक 37.72 फीसदी मतदान

बंगाल चुनाव के सातवें चरण में 11:30 बजे तक 37.72 फीसदी मतदान हो चुका है. दुर्गापुर पश्चिम में 36.05 और दुर्गापुर पूर्व में 34.63 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6:30 बजे तक चलेगा.

सुब्रत साहा के एजेंट कोलकाता में गिरफ्तार

इंडियन आर्मी के पूर्व डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सुब्रत साहा के पोलिंग एजेंट को कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया गया है. एजेंट पर अभद्रता करने का आरोप लगा है.

मालदा में भाजपा के पोलिंग एजेंट को धक्का देकर बूथ से निकाला

मालदा जिला के रतुआ विधानसभा क्षेत्र के बखरा गांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पोलिंग एजेंट शंकर सरकार को बूथ से धक्का देकर बाहर कर दिया गया. शंकर ने यह आरोप लगाया है. शंकर ने कहा है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकी दी. इस पर तृणमूल ने सफाई दी है कि चूंकि शंकर इस क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, इसलिए उनसे आग्रह किया गया था कि वे बूथ से बाहर चले जायें. किसी ने उन्हें धमकी नहीं दी.

केंद्रीय बलों ने दुर्गापुर में टीएमसी कार्यालय में की तोड़फोड़- तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दुर्गापुर पूर्व विधानसभा सीट के मलानदिघी के 276 बूथ के करीब स्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में केंद्रीय बलों ने तोड़फोड़ की है.

रानीनगर में भाजपा प्रार्थी पर हमला

मुर्शिदाबाद में मास्क में रुपये बांट रहे थे कांग्रेस उम्मीदवार

मुर्शिदाबाद जिला में एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस के उम्मीदवार मास्क बांट रहे थे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार नियाजुद्दीन शेख मास्क में रुपये डालकर बांट रहे थे. विरोधी दलों के नेताओं को जब इसका पता चला, तो उन्होंने वहां हंगामा खड़ा कर दिया.

दुर्गापुर में तृणमूल नेता के घर पीठासीन पदाधिकारी ने पी शराब

दुर्गापुर पूर्व विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार कर्नल दीपांशु चौधरी ने गंभीर आरोप लगाया है. कहा है कि गोपालपुर पंचायत के बंशकोपा गांव के 252 और 252ए बूथ के पीठासीन अधिकारी ने रविवार की रात एक स्थानीय तृणमूल नेता के साथ शराब पी थी. दीपांशु ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.

दुर्गापुर में बूथों पर बांटे गये पर्चे, भाजपा को वोट नहीं देने की अपील

दुर्गापुर पूर्व-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पोलिंग बूथों के पास पर्चे बांटे गये हैं. इसमें भाजपा को वोट नहीं देने का आग्रह किया गया है. पर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चित्र को विकृत कर दिया गया है. दुर्गापुर पूर्व विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने तृणमूल पर पर्चा बांटने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आयोग से की है.

तृणमूल सांसद नुसरत जहां रूही ने किया मतदान

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां रूही ने कोलकाता में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. नुसरत अपने माता-पिता के साथ मतदान करने पहुंचीं थीं.

मालदा में मतदान करने जा रहे दंपती पर हमला

मालदा जिला के चांचल विधानसभा क्षेत्र में कथित तौर पर तृणमूल समर्थक दंपती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. दोनों को चांचल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. तृणमूल का आरोप है कि कांग्रेस ने यह हमला करवाया है. कांग्रेस ने कहा है कि घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

Bengal Election 2021: हिंसा के साथ शुरू हुआ बंगाल में सातवें चरण का मतदान

सुबह 9 बजे तक बंगाल की 34 सीटों पर 17.95 फीसदी मतदान, मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा 19.54 प्रतिशत

बंगाल में शुरुआती दो घंटे में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह 9 बहजे तक 17.95 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा 19.54 फीसदी वोटिंग मुर्शिदाबाद जिला में हुई है. दक्षिण दिनाजपुर में 18.70 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 13.09 फीसदी और पश्चिमी बर्दवान में 17.07 फीसदी मतदान हुआ है.

]

9:30 बजे तक 17.47 फीसदी मतदान

हबीबपुर में हंगामा

हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र के केंद्रुआ इलाके में 230 नंबर बूथ के 100 मीटर के दायरे में दीवाल पर एक पार्टी विशेष का प्रचार था. इसकी वजह से काफी देर तक हंगामा हुआ. निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों ने दीवार पर लिखे चुनाव प्रचार को मिटा दिया.

संयुक्त मोर्चा के पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं बैठने दिया

रतुआ विधानसभा क्षेत्र के पिंडोलतला स्थित 149 नंबर बूथ पर संयुक्त मोर्चा के पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने दिया गया. आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है.

ममता बनर्जी के स्टिकर लगे बाइक की वजह से मालदा में हुआ हंगामा

मालदा के गजोले विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ के अंदर खड़ी बाइक पर ममता बनर्जी का स्टिकर लगा था. इसकी वजह से वहां हंगामा शुरू हो गया. केंद्रीय बलों के जवानों ने तत्परता दिखायी और बाइक को वहां से हटाकर हंगामा को शांत करा दिया.

‘भालो मानुष’ वाले राज्य में ‘बंगाली प्राइड’ पर खामोशी, सभी दलों ने बिगाड़ दी ‘भद्रलोक’ की छवि...

कोरोना नियमों की वजह से हबीबपुर के 230 नंबर बूथ पर शुरू नहीं हो पाया मतदान.

रतुआ में 147 नंबर बूथ पर पोलिंग एजेंट को बैठने नहीं दिया जा रहा.

TMC उम्मीदवार ने किया मतदान

दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा 277 नंबर विधानसभा के तृणमूल प्रत्याशी विश्वनाथ पड़ियाल ने पत्नी के साथ मतदान किया.

फिरहाद हकीम का सनसनीखेज आरोप

ममता बनर्जी कैबिनेट के कद्दावर मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने सातवें चरण की वोटिंग के दौरान सनसनीखेज आरोप लगाया है. फिरहाद ने कहा है कि उनके पोलिंग एजेंट को खरीदने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कोलकाता पुलिस में इसकी शिकायत की है.

7वें चरण की वोटिंग के दौरान भाटापाड़ा में बमबाजी, छात्र की मौत

बंगाल चुनाव 2021 के सातवें चरण की वोटिंग के दौरान उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में बमबाजी हुई. भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड में हुई बमबाजी में एक छात्र की मौत हो गयी. भाटपाड़ा में छठे चरण में 22 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. छठे चरण के मतदान के बाद भी जिला में हिंसा जारी है.

आसनसोल में इवीएम में गड़बड़ी से वोटर नाराज

आसनसोल उत्तर विधानसभा सीट के 281/38 नंबर बूथ पर इवीएम का सीरियल नंबर नहीं मिल रहा. फलस्वरूप वोटिंग बंद है. पीठासीन पदाधिकारी ने निर्वाचन एजेंट को बुलवाया. उम्मीदवार ने रिटर्निंग ऑफिसर को इसकी सूचना दी. मतदान बंद होने की वजह से परेशान मतदाताओं ने अपने गुस्से का इजहार किया.

बंगाल में 7वें चरण का मतदान शुरू होते ही तृणमूल, भाजपा ने किया जीत का दावा, अभिषेक ने कही यह बात

इवीएम खराब, मतदान बंद

कुल्टी विधानसभा के बेजडी बूथ नंबर 133 पर इवीएम खराब. काफी देर से मतदान बंद

दुर्गापुर पूर्व के 74 और 87 बूथ में बैलेट यूनिट में खराबी

कोलकाता में 19 बम मिले, दुर्गापुर में इवीएम खराब

दक्षिण कोलकाता के कोलकाता पोर्ट विधानसभा क्षेत्र में देर रात 19 जिंदा बम मिले. वहीं, दुर्गापुर में इवीएम खराब होने की खबर है. बताया गया है कि दुर्गापुर पूर्व विधानसभा के विद्यापति के 108 नंबर बूथ में बैलेट यूनिट में गड़बड़ी की वजह से लोग मतदान नहीं कर पा रहे हैं.

अभिषेक बनर्जी ने किया मतदान

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सातवें चरण में भवानीपुर के मित्रा इंस्टीट्यूशन में मतदान किया. उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी.

भवानीपुर के तृणमूल उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने किया मतदान

भवानीपुर विधानसभा सीट के तृणमूल उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने सुबह-सुबह मतदान किया. सातवें चरण में मतदान करने के बाद उन्होंने दावा किया ममता बनर्जी के नाम और उनकी योजनाओं की वजह से लोगों का समर्थन उन्हें मिलेगा.

सातवें चरण के चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

चुनावी महासमर में राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों से चुनाव आयोग भी परेशान है. आयोग ने कहा है कि सातवें व आठवें चरण के चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन किया जायेगा. इसके लिए मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिये गये हैं. वे मतदाताओं के वोट डालने से पहले उन्हें सैनिटाइज भी करेंगे.

सातवें चरण की वोटिंग से पहले भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा 5000 करोड़ की धान खरीद घोटाला का बम

पश्चिमी बर्दवान की सभी 9 सीट पर वोटिंग

पश्चिमी बर्दवान के पांडवेश्वर, दुर्गापुर पूर्व, दुर्गापुर पश्चिम, रानीगंज, जामुड़िया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी एवं बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में सातवें चरण में वोट पड़ेंगे.

‘भालो मानुष’ वाले राज्य में ‘बंगाली प्राइड’ पर खामोशी, सभी दलों ने बिगाड़ दी ‘भद्रलोक’ की छवि...

मालदा में मतदान शुरू

मालदा जिला में मतदान शुरू हो गया है. रतुआ विधानसभा सीट के एक बूथ पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Seventh Phase Voting in Bengal: सातवें चरण में 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, जानें क्या है चुनाव का गणित

पांच साल के भविष्य को ध्यान में रखकर वोटअवश्य करें : कैलाश

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पांच साल के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट अवश्य करें.

मोदी-शाह पर बरसे डेरेक, खतरे में 1.45 करोड़ बंगाल के लोग

चुनाव शुरू होने के तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर बरसे. मो-शा की वजह से राज्य में तेजी से कोरोना का प्रसार हो रहा है और 1.45 करोड़ वोटर और मतदानकर्मी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

सातवें फेज की वोटिंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और मतदाताओं से कोविड-19 प्रोटोकाल फॉलो करते हुए मतदान की अपील की.

बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग शुरू

बंगाल चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग शुरू हो चुकी है. सातवें चरण में 34 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले 36 सीटों पर वोटिंग होनी थी. जंगीपुर और शमशेरगंज के कैंडिडेट की कोरोना से मौत के बाद सीटों की संख्या घट गई है. जंगीपुर और शमशेरगंज में 16 मई को वोटिंग होगी.

मालदा की 12 में से 6 सीट पर मतदान

मालदा जिला में हबीबपुर (एसटी), गजोले (एससी), चांचल, हरिश्चंद्रपुर, मालतीपुर और रतुआ विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.

दक्षिण कोलकाता की सभी 4 विधानसभा सीट पर वोट

कोलकाता दक्षिण जिला की कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, रासबिहारी और बालीगंज विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

मुर्शिदाबाद की 22 में से 9 सीट पर वोटिंग

मुर्शिदाबाद जिला की फरक्का, सुती, रघुनाथगंज, सागरदिघी, लालगोला, भगवानगोला, रानीनगर, मुर्शिदाबाद एवं नबग्राम (एससी) विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

दक्षिण दिनाजपुर की सभी 6 सीटों पर वोट

दक्षिण दिनाजपुर की कुसमांडी (एससी), कुमारगंज, बालूरघाट, तपन (एसटी), गंगारामपुर (एससी), और हरिरामपुर विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को सातवें चरण में मतदान हो रहा है.

मतदानकर्मी की मौत की जांच, परिजन को मुआवजा देने की मांग

आसनसोल डीसीआर में मतदानकर्मी असीमा मुखोपाध्याय की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. वोट कर्मी ऐक्य मंच की ओर से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब को ज्ञापन सौंपकर असीमा की मौत की जांच कराने और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गयी. आरोप लगाया गया है कि पोलिंग कर्मचारी की मृत्यु जिला प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण हुई है. डीसीआरसीएस में जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.

मतदान की तैयारी शुरू

पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर मतदान की तैयारी शुरू हो गयी है. 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जायेगी, जो शाम के 6:30 बजे तक चलेगी. दक्षिण कोलकाता की 4 विधानसभा सीट के अलावा मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 9, पश्चिमी बर्दवान की 9 और दक्षिण दिनेजपुर की 6 सीटों पर मतदान होगा.

34 विधानसभा सीटें, जहां 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है

विधानसभा क्रम संख्या एवं नाम

  • 35 - कुसमांडी (एससी)

  • 38 - कुमारगंज

  • 39 - बालूरघाट

  • 40 - तपन (एसटी)

  • 41 - गंगारामपुर (एससी)

  • 42 - हरिरामपुर

  • 43 - हबीबपुर

  • 44 - गजोले

  • 45 - चांचल

  • 46 - हरिश्चंद्रपुर

  • 47 - मालतीपुर

  • 48 - रतुआ

  • 55 - फरक्का

  • 57 - सुती

  • 59 - रघुनाथगंज

  • 60 - सागरदिघी

  • 61 - लालगोला

  • 62 - भगवानगोला

  • 63 - रानीनगर

  • 64 - मुर्शिदाबाद

  • 65 - नबग्राम

  • 158 - कोलकाता पोर्ट

  • 159 - भवानीपुर

  • 160 - रासबिहारी

  • 161 - बालीगंज

  • 275 - पांडवेश्वर

  • 276 - दुर्गापुर पूर्व

  • 277 - दुर्गापुर पश्चिम

  • 278 - रानीगंज

  • 279 - जामुड़िया

  • 280 - आसनसोल दक्षिण

  • 281 - आसनसोल उत्तर

  • 282 - कुल्टी

  • 283 - बाराबनी

आसनसोल-दुर्गापुर में सबसे ज्यादा 154 कंपनी की तैनाती

आसनसोल-दुर्गापुर में सबसे ज्यादा 154 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनात की गयी है. दक्षिण दिनाजपुर में 108, जंगीपुर पीडी में 102, कोलकाता दक्षिण 63, मालदा में 122, मुर्शिदाबाद में 102 और रायगंज पीडी में 2 कंपनी को तैनात किया गया है.

सातवां चरण : वोटर से उम्मीदवार तक का गणित

  • मतदाताओं की संख्या - 81,96,242

  • पुरुष मतदाताओं की संख्या - 42,07,548

  • महिला मतदाताओं की संख्या - 39,88,473

  • तीसरे लिंग के मतदाता - 221

  • पोलिंग स्टेशन 11,376

  • कुल उम्मीदवार - 268

  • महिला उम्मीदवार - 37

268 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 82 लाख वोटर

सातवें चरण के चुनाव में कुल 268 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 231 पुरुष एवं 37 महिलाएं हैं. करीब 82 लाख मतदाता इन 268 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) का बटन दबाकर करेंगे. पहले इस चरण में 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मुर्शिदाबाद जिला की जंगीपुर व शमशेरगंज सीटों पर एक-एक प्रत्याशी की कोरोना से मौत की वजह से वहां चुनाव नहीं हो रहे हैं.

केंद्रीय बलों की 653 कंपनियां सुरक्षा में तैनात

सातवें चरण में केंद्रीय बलों की कुल 653 कंपनियों की तैनाती की जायेगी. बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में कोलकाता, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद व पश्चिमी बर्दवान की 34 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे.

कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में हो पालन

निर्वाचन पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन किया जाये. साथ ही कहा गया है कि मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, यह भी सुनिश्चित करें.

मुर्शिदाबाद की दो सीटों पर नहीं हो रहा चुनाव

मुर्शिदाबाद की सभी 11 सीटों पर सातवें चरण में मतदान होना था, लेकिन जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर एक-एक उम्मीदवार की कोरोना संक्रमण से हुई मौत की वजह से वहां के चुनाव रद्द कर दिये गये हैं. अब इन दोनों सीटों पर 16 मई को वोट पड़ेंगे.

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 सातवें चरण का मतदान LIVE: पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का चुनाव बस थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. 26 अप्रैल को करीब 82 लाख वोटर अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल करके तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, माकपा एवं उसकी सहयोगी पार्टियों के अलावा कई अन्य मान्यताप्राप्त और गैर-मान्यताप्राप्त दलों के 268 उम्मीदवारों की किस्मत को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में लॉक कर देंगे. मालदा जिला की 6, मुर्शिदाबाद की 9, पश्चिमी बर्दवान की 9, दक्षिण दिनाजपुर की 6 और कोलकाता दक्षिण की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version